एमपी में 21000 पदों के नतीजे अटके अब मोहन सरकार से आस

एमपी में 21000 पदों के नतीजे अटके अब मोहन सरकार से आस

मध्यप्रदेश में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के 21000 से ज्यादा अभ्यार्थियों के नतीजे अटके हुए है। और लंबे समय से अभ्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम के इंतजार में है । जिनमें लगभग 9000 पदों पर की गई पटवारी भर्ती परीक्षा भी शामिल है जिसमें धांधली के आरोप के बाद जांच के नाम पर नियुक्ति पर रोक लगा दी गई थी । लेकिन अब तक जांच संबधी कोई भी परिणाम सामने नहीं आ पाया है इसी तरह 2023 के चुनाव के पहले युवाओं को उम्मीद थी कि सरकार चुनाव से पहले परिणाम घोषित करेगी लेकिन कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से की गई 8 पदो की लगभग 2100 नियुक्ति अभी तक लटकी हुई है जिनमें वन रक्षक जेल प्रहरी संविदा वर्ग 1 पुलिस कांस्टेबल जैसे पद शामिल है अब युवाओं को मध्यप्रदेश की नई मोहन यादव सरकार से इन भर्तियों के जल्द निपटारे की आस है।

वीडियो समाचार ⇓

https://youtube.com/shorts/ekqppNQb76Q

 

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *