जीत के बाद आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे शैलेंद्र जैन

जीत के बाद आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे शैलेंद्र जैन

मानव कल्याण और जीव दया के लिए आचार्य श्री से प्राप्त हुए अमृत वचनों को अक्षरश: आत्म सात कर निरंतर कार्य करूंगा:– शैलेंद्र जैन आचार्य

सागर। विधानसभा चुनाव में सागर विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार जीत के बाद सागर विधायक शैलेंद्र जैन छत्तीसगढ़ में रायपुर के पास नेवरा तिल्दा में विराजमान आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के दर्शनों के लिए पहुंचे। विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने प्रातः स्मरणीय पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज को श्री श्री फल अर्पित मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया । इस दौरान सागर से भामाशाह महेश बिलहरा एवं कैट के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मालथौन ने भी पूज्य गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात लगभग 35 मिनिट आचार्य श्री विद्यासागर जी महराज ने विधायक शैलेंद्र जैन से जलसंवर्धन से जुड़े अनेक प्रकल्प जैसे जलयातायात, पशुपालन,सिंचाई जैसे अनेक विषयों पर विस्तृत चर्चा की साथ ही गुरुदेव ने श्री अन्न (ज्वार , बाज़ारा, कोंदों, रागी) आदि मिलेट्स के उपयोग पर ज़ोर दिया।

पूज्य गुरुदेव के दर्शन उपरांत विधायक जैन ने तिल्दा में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल होकर वहां के जिनालयों के दर्शन किए इस दौरान विधायक श्री जैन का स्थानीय जैन समाज द्वारा सम्मान किया गया। पूज्य आचार्य श्री से प्राप्त मंगल आशीर्वाद के बाद प्रसन्न मुद्रा में विधायक शैलेंद्र जैन ने स्थानीय मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि साक्षात् ईश्वर तुल्य पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज से आज नई ऊर्जा प्राप्त हुई हैं । मैं अत्यंत सौभाग्य शाली हूं कि जो मुझे पूज्य गुरुदेव की शरण में इतना समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त हुआ, यह मेरे जीवनकाल के अवस्मरणीय पल हैं जिनमें मुझे पूज्य गुरुदेव ने मानव कल्याण जीव दया और लोक कल्याण के साथ साथ वर्तमान समय के लिए आवश्यक विभिन्न विषयों पर अपने अमृत वचनों से मार्ग दर्शित किया हैं जिन्हे मैं स्वयं अक्षरश: आत्म सात कर उनके सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वन के लिए कार्य करूंगा।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *