लोकतंत्र – मां गई थी मजदूरी पर बेटा बना विधायक

लोकतंत्र – मां गई थी मजदूरी पर बेटा बना विधायक

मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनावों मे ंलोकतंत्र की जो सबसे सुखद तस्वीर है वह है एक मजदूर मां के बेटे की जो मध्यप्रदेश से भाजपा और कांग्रेस के अतिरिक्त एकमात्र विधायक है वो हें कमलेश्वर डोडियारजो पिछले कई सालों से आदिवासियों के मुद्दे पर संघर्ष कर रहे हैं कल जब चुनाव के नतीजे आ रहे थे तब भी उनकी मां मजदूरी के लिए गई हुई थी एक मजदूर परिवार का बेटा रतलाम की सैलाना सीट से अब विधायक है। भारत आदिवासी पार्टी से कमलेश्वर डोडियार ने 4618 मतों से जीत हासिल की है। कमलेश्वर ने 12 लाख का कर्ज लेकर चुनाव लड़ा है उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष विजय गहलोत को 4618 वोट से मात दी। कमलेश्वर को 71ए219 वोट मिले और हर्ष विजय को 66ए601 वोट। भाजपा की संगीता चारेल तीसरे स्थान पर रहीं। इस सीट पर प्रदेश का सबसे अधिक मतदान 90 प्रतिशत  हुआ था। यह वोट कमलेश्वर के लिए था।

वीडियो समाचार देखने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें

https://youtube.com/shorts/Z3nNroFb1-Y

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *