एक खबर से चढा मध्यप्रदेश भाजपा का सियासी पारा

एक खबर से चढा मध्यप्रदेश भाजपा का सियासी पारा

मध्यप्रदेश के राजनैतिक गलियारों में आज सुबह एक मुख्य दैनिक अखबार में छपी खबर के साथ ही बुंदेेलखंड में भाजपा की अंर्तकलह और सियास खीचतान का बाजार गर्म हो गया । खबर के हवाले से कहा गया कि भाजपा के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव ने साथी मंत्री एवं सागर जिले के विधायकों के साथ नगरीय एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत सख्त लहजे में की है । मध्यप्रदेश और सागर जिले की सियासी गलियारों के लिये यह कोई नर्ह खबर नहीं है जिले के तीनो मंत्रियो में आपसी खीचतान कई मौको पर जगजाहिर हो चुकी है पिछली सरकारों में जहां गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह के बीच वर्चस्व की लड़ाई खासतौर पर सागर जिले संबधी प्रशासनिक निर्णयों को लेकर तो सिंधिया के करीबी गोविंद सिंह राजपूत के चुनाव जीतने और मंत्री बनने के बाद

 

यह संकट और अधिक गहरा गया है कई दफा खुद मुख्यमंत्री ने भी मंत्रियों की आपसी कलह में सुलह कराने की कोशिश की है लेकिन यह पहला मौका है जब मध्यप्रदेश के तीन वरिष्ठ मंत्रियो में मतभेद की खबर सार्वजनिक रूप से सामने आई हो । मध्यप्रदेश में चल रहे टसल के चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस नेताओं ने दिन भर इस खबर की खूब चुटकी ली तो भाजपा संगठन ने इसे भापते हुए मंत्री गोपाल भार्गव के हवाले इसका खंडन भी करा दिया।भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री से चर्चा विधानसभा चुनावों को लेकर हुई थी जिसे भ्रामक तरीके से प्रस्तुत किया गया।

इस खबर का वीडियो समाचार देखने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ।

https://youtu.be/25Hr_idYgH4

 

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *