देश में बढते हुए लिव इन रिलेशनसिप के मामलों और इनके दुष्परिणामों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गंभीर चिंता व्यक्त की है एक लड़की को आत्महत्या के लिये उकसाने की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि विपरीत लिंग के साथ मुक्त संबध बनाने के लालच में देश का युवा जीवन बर्बाद कर रहा है यह पश्चिमी सभ्यता का अंधानुकरण है इसके साथ ही कोर्ट ने संचार माध्यमो और सोशल मीडिया के कारण समाज में हो रहे बदलावों पर भी चिंता जताई ंउन्होने कहा कि इन माध्यमों के प्रभाव से युवा अपना सही जीवनसाथी नहीं चुन पा रहा है और न ही अपने लक्ष्य तय कर पा रहा है।
वीडियो समाचार
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।