जन परिषद् सागर चैप्टर में लारिया कोषाध्यक्ष एवं शर्मा सचिव नियुक्त

जन परिषद् सागर चैप्टर में लारिया कोषाध्यक्ष एवं शर्मा सचिव नियुक्त

अखिल भारतीय स्तर की सामाजिक संस्था जन परिषद के सागर चेप्टर के संभागीय अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे एवं जिलाध्यक्ष श्रीअभिषेक तिवारी की अनुशंसा पर संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी ने समाजसेवी कमलेश लारिया को जन परिषद् के सागर सिटी चैप्टर का कोषाध्यक्ष एवं श्री पवन शर्मा को सहसचिव के पद पर मनोनीत किया , जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये । ज्ञात रहे जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है, जो कि गत 34 वर्षों से सामाजिक एवम् रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ साथ, कई ऐतिहासिक एवम् अभूतपूर्व संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है।संस्था पर्यावरण पर नौ अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुकी है। संस्था के इस समय पूरे देश में 200 से अधिक एवम् विदेशो में 6 चैप्टर्स बन चुके हैं। संस्था प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक एवम् सामाजिक सुधार के कार्यों को मूर्तरूप दे रहे हैं।संस्था का मुख्य आधार मानवीय , सामाजिक एवम् राष्ट्रीय दृष्टिकोण है l श्री कमलेश लारिया एवं श्री पवन शर्मा के मनोनयन पर जनपरिषद के सभी चेप्टर के सदस्यों ,सागर के समाजसेवियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने बधाइयां प्रेषित की हैं।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

सागर : घरेलू विवाद के चलते आरक्षक ने आत्महत्या की

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *