समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कुशवाहा समाज होगा एकजुट

समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कुशवाहा समाज होगा एकजुट

कुशवाहा समाज संगठन सीहोरा मंडल की समिति का हुआ गठन

समाज को जागरूक करने कानून की दी जानकारी

समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कुशवाहा समाज होगा एकजुट

सागर । अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा से संबद्धता प्राप्त कुशवाहा समाज संगठन सागर के सीहोरा मंडल की बैठक भटुआ वाली माता मंदिर परिसर में आयोजित की गई । बैठक का शुभारंभ समाज के आराध्य देव लव कुश भगवान की पूजन अर्चन से किया गया बैठक में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अधिवक्ता श्री अर्जुन पटेल, कुशवाहा समाज संगठन सागर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्री के सी पटेल, जिला महामंत्री श्री राकेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष श्री शंकर पटेल सागर, जैसीनगर मंडल के अध्यक्ष शंकर पटेल हड़ा, युवा अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल पढ़रई आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए । इस अवसर पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर श्री श्याम कुशवाहा पीपरा का सम्मान किया गया । कुशवाहा समाज की सामाजिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालन हेतु कुशवाहा समाज संगठन सिहोरा मंडल का गठन किया गया जिसमें संरक्षक- शोभाराम पटेल टेहरा टेहरी,मानक पटेल मनक्याई, पूरनलाल पटेल बसिया गंगे राजकुमार पटेल सोमला अध्यक्ष- गोविंद( कलू पटेल) सिहोरा उपाध्यक्ष- विनोद पटेल सीहोरा किशन पटेल पीपरा महामंत्री – राकेश पटेल पीपरा गब्बर पटेल रमपुरा सोशल मीडिया प्रभारी राकेश पटेल पीपरा नियुक्त किए गए । एवं कुशवाहा समाज संगठन के युवा मंडल सिहोरा में संरक्षक -दुरगसिह पटेल सिहोरा अध्यक्ष -राजकिशोर पटेल उपाध्यक्ष-सचिन पटेल सीहोरा अनिल पटेल टेहरा प्रेमनारायण पटेल मनक्याई महामंत्री -जितेंद्र पटेल सीहोरा मंत्री-अरविंद पटेल टेहरा प्रीतम पटेल टेहरा सोशल मीडिया प्रभारी- सौरभ पटेल रामपुरा नियुक्त किए गए एवं श्याम कुशवाहा पीपरा को जिला अध्यक्ष एडवोकेट के सी पटेल ने जिला महामंत्री नियुक्त किया ।

सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को समाज हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर अधिवक्ता अर्जुन पटेल एवं अधिवक्ता के सी पटेल ने कुशवाहा समाज पर हो रहे अत्याचार एवं शोषण के खिलाफ समाज को जागरूक करने पुलिस थाना एवं कोर्ट कचहरी से संबंधित विधि की जानकारी देते हुए उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराते हुए कहा कि यदि आप अपने अधिकारों एवं कानून की जानकारी रखते हो तो कोई भी आप पर अत्याचार एवं शोषण नहीं कर पाएगा , भविष्य में ग्रामीण अंचलों में विधिक साक्षरता शिविरो का आयोजन करके समाज को जागरूक करेगे । कुशवाहा समाज पर हो रहे अत्याचार एवं शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने समाज को एकजुट होना होगा । विगत दिनों बीना तहसील के कुशवाहा परिवार की बच्ची की उड़ीसा राज्य में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है एवं उसके पूर्व बीना तहसील मे ही कुशवाहा समाज के परिवार की महिलाओं पर हमला किया गया जिसमें सास ने अपनी बहू की अस्मत बचाने अपने प्राणों की आहुति दे दी ,जैसीनगर थाने में कुशवाहा समाज के किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत एवं अन्य हैं जिन्हें लेकर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा राष्ट्रीय स्तर पर सीआईडी जांच की मांग करेगी और न्याय ना मिलने पर सुप्रीम कोर्ट में पीड़ित पक्षों की तरफ से याचिकाऐ दाखिल करवायेगी । बैठक में प्रमुख रूप से रूपलाल पटेल जैसीनगर, गोविंद पटेल महुआखेड़ा पैगबार, भगवानदास पटेल सोमला, गोरेलाल पटेल कनेरा मनक्याई, राजू पटेल कनेरा कुंदन लाल पटेल कनेरानीखर ,राघवेंद्र पटेल कनेरानीखर, दामोदर पटेल ताजपुर ,गोरेलाल पटेल ताजपुर, मोतीलाल पटेल टेहरा टेहरी, बालमुकुंद पटेल कनेरा गोंड, कस्तूर पटेल कनेरा गौड, पुरुषोत्तम पटेल पीपरा, हरिप्रकाश पटेल पढ़रई, बलराम सिंह कुशवाहा पीपरा, सौरभ पटेल रमपुरा, टीकाराम पटेल रमपुरा, रामदास पटेल पीपरा, पूरनलाल पटेल बसियागंगे, राकेश पटेल पीपरा, मुकेश पटेल पीपरा ,अशोक कुशवाहा पीपरा ,राकेश पटेल पीपरा, राजेंद्र पटेल पीपरा, किशन पटेल पीपरा, अरविंद पटेल टेहरा, हरदास पटेल टेहरा, मोतीराम पटेल टेहरा टेहरी, प्रीतम पटेल टेहरा,बाबूलाल पटेल टेहरा, दुर्गेश पटेल टेहरा, अनिल पटेल टेहरा, डॉक्टर बलाराम पटेल बाॅसा, सुनील पटेल जैसीनगर कामता पटेल जैसीनगर आदि सम्मिलित हुए ।

लोकतांत्रिक, निष्पक्ष राजनैतिक,सामाजिक समाचारों के लिये कृप्या हमारे चैनल की लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *