संवाददाता, सागर- मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भरत सिंह कुशवाहा का सोमवार को सागर जिले में आगमन हुआ जिसमें कुशवाहा समाज के सभी लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया इसके बाद श्री कुशवाहा ने होटल ग्रैंड पैलेस में कुशवाहा समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों के बीच आगामी 11 अप्रैल को ज्योति राव फुले जयंती को लेकर समाज के बीच बात रखी जिसमे सभी ने आगामी 11 तारीख को दमोह जिले में महाकुंभ उत्सव मनाने की वात पर अपनी सहमति प्रकट की समाज के सभी लोगो ने सागर जिले की 8 विधानसभा की टीम गठित की और इस महाकुंभ में कुशवाहा ,सैनी मौर्य समाज एक साथ मिलकर 11 अप्रैल को ज्योतिराव जयंती मनाएगी जिसमे 8 विधानसभा से करीब डेढ़ लाख कुशवाहा सैनी मौर्य समाज सागर जिले से सम्मलित होने के लिये सभी महिलाओ पुरुषों को वाहन व्यवस्था से आने जाने से लेकर खाने पीने की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली भारत सिंह कुशवाहा जी ने समाज के सभी लोगो को एकता में रखने की बात कही साथ ही उन्होने अपने उदबोधन में कहा कि हम सभी भगवान लवकुश की संतान है और सभी को हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर एनपी पटेल ने सभी का आभार माना कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभुदयाल पटेल भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय महासचिव ,डॉक्टर एनपी पटेल ,मोहन कुशवाहा उचमइ ठेकेदार ,अनिल कुशवाहारहली राजेश कुशवाहा अध्यक्ष श्री रामजानकी मंदिर ट्रस्ट सागर कैप्टन राजकुमार पटेल रघुवीर बाबूजी सम्भागीय मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार राम अवतार पटेल राहुल कुशवाहा पंतनगर एलकी कुशवाहा नर्मदा कुशवाहा राजेश पटेल दुर्गा पटेल लक्ष्मी नारायण पटेल एउमाशंकर ठेकेदार जगदीश सोमला सहित बड़ी संख्या मे कुशवाहा समाज के शुभचिंतक उपस्थित रहे।