सागर जिले के उपनगर मकरोनिया क्षेत्र में गुरूवार की देर रात भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता और उनके परिजनों पर एक युवक की चार पहिया वाहन से कुचलकर हत्या करने के गंभीर आरोप के बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में मकरोनिया चौराहे पर मृतक युवक के परिजनों के साथ आई भीड़ ने आरोपी पर सख्त कार्यवाही की मांग की जिसके चलते व्यस्थ यातायात वाले मकरोनिया चौराहे पर पांच घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मकरोनिया निवासी भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता और उनके भतीजों पर गुरूवार की रात एक दूध डेयरी में काम करने वाले युवक जगदीश उर्फ जग्गू यादव की चार पहिया वहां से कुचलकर हत्या एवं अन्य के साथ गंभीर मारपीट करने के आरोप लगने के बाद शुक्रवार की सुबह से ही बड़ी संख्या में मृतक केे परिवार एवं यादव समाज के लोगो का जमावड़ा शुरू हो गया मृतक के शव को चौराहे पर रखकर चक्कजाम किया गया और आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता की मकरोनिया चौराहे स्थित होटल जयराम पैलेश को जमींदोज करने की मांग की गई । बढते जनआक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने लगभग दो घंटे बाद एक बुलडोजर से होटल जयराम पैलेश के अतिक्रमण वाले हिस्से को तोड़कर मृतक के परिजनों को आश्वासन देना चाहा लेकिन पूरी होटल को गिराने पर अड़े समाज और जनता के सामने आखिरकार प्रशासन ने होटल जयराम पैलेश पर तीन जेसीबी मशीनों द्धारा क्षतिग्रस्त किया गया । इस पूरे घटनाक्रम को छह माह पहले हुए नगर पालिका मकरोनिया चुनाव की चुनावी रंजिश के रूप में भी देखा जा रहा है। इस हत्याकांड में भाजप नेता और उसके परिजनों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है मकरोनिया थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी मिश्रीचन्द गुप्ता , लवी गुप्ता, लकी गुप्ता , हनी गुप्ता , वकील चंद गुप्ता , धर्मेंद्र गुप्ता , जीतेन्द्र गुप्ता के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है
इस समाचार का वीडियो देखने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें
कृपया यह भी पढ़ें –
https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।