फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” के दंगल में केजरीवाल की एंट्री

फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” के दंगल में केजरीवाल की एंट्री

लगातार सुर्खियों में बनीं फिल्म द काश्मीर फाईल्स पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान चर्चा में बना हुआ है जिसमें उन्होने फिल्म को झूंठा बताते हुए टेक्स फ्री करने से इंकार किया है । पिछले दिनो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में इसका जिक्र करते हुए कहा कि फिल्म में जो दिखाया गया उस सत्य को दबाने की कोशिश की गई थी। इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही फिल्म कश्मीर फाइल्स की काफी चर्चा है। 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार और पलायन की त्रासदी को इसमें दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के सत्य को दबाने की कोशिशें हुई थीं। उन्होंने कहा कि कैसे इस फिल्म के जरिए सच को बाहर लाया गया है। पीएम ने कहा कि कैसे सत्य को दबाने के लिए एक इकोसिस्टम काम करता है। कुछ दिन पहले ही फिल्म के कलाकार और निर्माता ने पीएम से मुलाकात की थी। उन्होने कहा कि फिल्म की कला सत्य को दुनिया के सामने लाने का एक जरिया है । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाने वाली फिल्म का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था। अब केजरीवाल ने इस पर तंज करते हुए कहा कि इन दिनो भारतीय जनता पार्टी एक फिल्म के पोस्टर लगाने में व्यस्त है। केजरीवाल के इस बयान के बाद उन्हे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है।

वीडियो समाचार देखने के लिए  नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें धन्यवाद ।

https://youtu.be/kWHLaWVaBpM

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *