पत्रकार के साथ शर्मनाक दुर्व्योवहार  व मारपीट के विरोध में पत्रकारों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

पत्रकार के साथ शर्मनाक दुर्व्योवहार व मारपीट के विरोध में पत्रकारों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

देवरी कला. सीधी जिले के पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा की गई अमानवीय घटना के विरोध में देवरी के पत्रकारों ने दिन बुधवार को एसडीओपी आपस पहुंच कर राज्यपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा डीजीपी आदि के के नाम का ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई की सीधी जिला के कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा जिस तरफ से पत्रकार कनिष्क तिवारी के साथ अमानवीय व घिनौना कृत्य किया गया हैए थाना प्रभारी के पद एवं दायित्व से पृथक व्यक्तिगत खीझ और पद के दुरूपयोग की श्रेणी में आता है  ऐसी पुलिस अधिकारी को पद पर रहने का अधिकार नही है। ऐसे शासकीय सेवक शासन प्रशासन की क्षवि को खराब करने वाले होते है। आम जनता में इसका विपरीत संदेश जाता है। महामुहिम राज्यपाल महोदय जी को प्रेषित ज्ञापन में मांग की गई है कि पत्रकार को प्रताड़ित और अपमानित करने में सहभागी रहे थाना प्रभारी सहित सभी पुलिस वालो के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान के तहत अपराध कायम कर कार्यवाही की जावे। कानून तोड़ने वाला हर व्यक्ति दण्ड का भागीदार है चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यो न हो।अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि दोषी थाना प्रभारी के साथ अन्य सहभागी पुलिस कर्मीयों पर आपराधिक मामला दर्ज कर नौकरी से बर्खास्त करने की कृपा करें। एवं मध्यप्रदेश में पत्रकारो को सुरक्षा प्रदान करने एवं पत्रकारो के साथ अभद्र व्यवहार करने वालो के खिलाफ दण्डनीय धारा के तहत कानून लागू किया जावे। जिससे पत्रकार निश्चित भाव से अपने दायित्व का निर्वाह ईमानदारी निष्ठा और लगन के साथ कर सके। गौरतलब है कि पिछले दिनों एक खबर का कवरेज गए  पत्रकार तिवारी को उनके केमरामेन के साथ कोतवाली लाकर अर्घनग्न अवस्था में उनका फोटो खीेचा गया और उसे वायरल किया गया था मामले के तूल पकड़ने के बाद संबधित पुलिस अधिकारियों को निलंबित भी किया गया था ज्ञापन देने वालों में मनोज स्वामी दीपक चौरसिया बलराम जाटव श्यामसुंदर परिहार मुबीन खान नितिन ठाकुर नरेश गौर आशीष दुबे त्रिवेंद्र जाट संतोष विश्वकर्मा रईस खान सतीश जैन सौरभ नगरिया अमित राजपूत प्रवीण पाठक भरत ठाकुर मोती ठाकुर आदि बड़ी संख्या में देवरी के समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।

 

“अभिव्यक्ति की आजादी” को नंगा करता अहंकार…

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *