चिकित्सा पाठयक्रमों में दाखिले के लिये आयोजित परीक्षा नीट को लेकर उठे विवाद ने प्रतियोगी परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर फिर सवाल खड़े कर दिये है परीक्षा परिणामो पर कई आरोप है लेकिन राष्टीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए सभी आरोपो को खारिज कर रहा है जबकि नतीजो में एसी विसंगतिया है जिन्हे देखकर हैरानी होती है मसलन इस बार की नीट परीक्षा में 67 एसे युवा है जिन्हे 720 मंे से 720 अंक मिले है कई युवाओ को 718 या 719 अंक मिले है जो परीक्षा पद्धति के अनुसार असंभव है कुल 720 अंक की परीक्षा में हर सवाल 4 नंबर का होता है और गलत उत्तर पर 1 नंबर काटा जाता है अगर कोई छात्र एक सवाल नहीं करता तो उसे 716 अंक मिलेंगे और अगर एक सवाल गलत होता है 715 अंक मिलेगे पूरे सवाल करने पर 720 लेकिन कहीं से भी उसे 718 या 719 अंक नहीं मिल सकते।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।