डॉ हरिसिंह गौर ने सागर को ज्ञान का सागर बना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
डॉ. गौर को देष का सर्वोच्च सम्मान दिलाने की पहल होगी
डॉ. हरिसिंह गौर की जीवनी को पाठयक्रम में शामिल किया जायेगा आगामी एक वर्ष में सागर में होंगे 4770 करोड़ रूपये से अधिक के कार्य
मुख्यमंत्री द्वारा सागर की विभूतियां ’सागर रत्न’ से सम्मानित 120 करोड़ 50 लाख रूपये के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
प्रसिघ्द गायक श्री उदित नारायण की स्वर लहरियों से गूंजा सागर गौरव दिवस पर हुई मनमोहक आतिशबाजी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रख्यात षिक्षाविद और विधिवेत्ता डॉ. हरिसिंह गौर ने सागर को ज्ञान का सागर बनाया है। जन भावनाओं के अनुरूप डॉ. गौर को देष का सर्वोच्च सम्मान दिलाने की पहल की जाएगी। डॉ. हरिसिंह गौर के कृतित्व और व्यक्तिव से नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए उनकी जीवनी को पाठयक्रम में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सागर में डॉ. गौर की 153 वीं जंयती पर आयोजित सागर गौरव दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घोषणा की कि सागर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिये राजघाट बांध की ऊँचाई दो मीटर बढ़ाई जायेगी। इस पर लगभग 200 करोड़ रूपये अतिरिक्त व्यय आयेगा, जिसका प्रावधान अगले वित्त वर्ष में कर दिया जायेगा। भविष्य में निरन्तर बढ़ रहे सागर में पानी की कमी नहीं होगी।
कार्यक्रम में केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण एवं जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल, लोक निमणि मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवाहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक सर्वश्री शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, महेष राय, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, मध्यप्रदेष खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि डा. सुषील तिवारी, डॉ. हरिसिंह गौर विष्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, गौरव सिरोठिया, संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक सहित अन्य विषिष्टजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गौरव दिवस सरकारी नहीं, जन-जन का आयोजन है। किसी भी शहर, गाँव अथवा क्षेत्र का विकास केवल सरकार नहीं कर सकती, जब तक उसके साथ समाज का पूरा सहयोग न हो। अपने शहर, गाँव, क्षेत्र के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। साथ ही इस पावन दिवस पर पाँच संकल्प लें – अपने जन्म-दिन पर एक पौधा जरूर लगायेंगे, आँगनवाड़ियों में सहयोग देंगे, बेटी के जन्म पर खुशियाँ मनायेंगे, पानी की प्रत्येक बूँद बचायेंगे और शहर को नशामुक्त बनायेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर देष- प्रदेष के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सागर विष्वविद्यालय से उत्तीर्ण सागर रत्नों को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। सम्मानित होने वालों में फिल्म अभिनेता श्री मुकेष तिवारी, श्री अषोक मिश्रा, सेवानिवृत्ति आई.ए.एस. श्री बी.आर नायडू, पदमश्री कपिल तिवारी, उच्च षिक्षा अनुदान आयोग के अध्यक्ष एवं सागर वि.वि. के पूर्व कुलपति श्री डी.पी. सिंह, प्रो. आर.पी. तिवारी, प्रो. जी.एस. वाजपेयी, प्रो. गौरी शंकर पाराषर, पत्रकार सर्वश्री षिवकुमार विवेक, राजेष सिरोठिया, शरद द्विवेदी, अमित जैन, योगाचार्य श्री विष्णु आर्य, पदमश्री रामसहाय पाण्डे, श्री चतुर्भुज सिंह राजपूत, श्री प्रदीप जैन और श्री कैलाष सिघंई शामिल थे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रिमोट का बटन दबा कर 120 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोर्कापण भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सागर के विकास में सर डॉ. हरिसिंह गौर के सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता। अद्भुत थे डॉ. गौर, वे संविधान निर्माण सभा के सदस्य और प्रसिद्ध कानूनविद थे। उन्होंने अपना सारा धन सागर विश्वविद्यालय बनाने के लिये खर्च कर दिया। इस विश्वविद्यालय में आचार्य रजनीश और सुदर्शन जी जैसी अनेक हस्तियाँ पढ़ी हैं। मेरा सागर से गहरा रिश्ता है। मुझे भी कुछ समय सागर विश्वविद्यालय में दर्शन शास्त्र की पढ़ाई करने का अवसर प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी एक वर्ष में सागर में 4770 करोड़ रूपये से अधिक के कार्य कराये जायेंगे। स्मार्ट सिटी योजना में सागर का इंदौर एवं भोपाल नगरों की तरह ही महानगर के रूप में विकास किया जा रहा है। सागर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक क्रांति हो रही है। प्रदेश में इंजीनियिंरग एवं मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में किये जाने का ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है। मेधावी बेटे-बेटियों की उच्च शिक्षा की पढ़ाई की फीस सरकार भर रही है। प्रदेश में बेटियों की शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है। लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 शुरू की गई है। मध्यप्रदेश पहला राज्य है जहाँ बेटियों के साथ गलत कार्य करने वालों को फाँसी की सजा दी जाती है। माफियाओं और अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीबों को तत्काल वित्तीय सहायता देने के लिये माइक्रो फायनेंस योजना प्रारंभ करने जा रही है, जिसमें 5 हजार रूपये की तुरंत सहायता दी जायेगी। इस राशि को हितग्राही बिना ब्याज के अपनी सुविधानुसार वापस कर सकेगा। तीर्थ-दर्शन योजना में अयोध्या के लिये ट्रेन भी चलाई जायेगी।
केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हर गाँव, हर शहर का गौरव दिवस मनाने की जो परिकल्पना दी है, वह अत्यंत सराहनीय है। इससे क्षेत्रों का समग्र विकास तो होगा ही, साथ ही हर व्यक्ति क्षेत्र के प्राचीन गौरव को जान सकेगा। श्री पटेल ने कहा कि डॉ. हरिसिंह गौर ने सागर के विकास में अद्वितीय योगदान दिया है। हम उनके बताये मार्ग पर चलें। सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि डॉ. गौर ने बुंदेलखंड में ज्ञान का दीपक जलाया। डॉ. गौर ने षिक्षा के क्षेत्र में जहां विष्वविद्यालय दिया तो मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चिकित्सा के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज दिया। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि डॉ. गौर ने सागर में अषिक्षा के अंधकार को मिटाकर ज्ञान प्रकाष फैलाया। उन्होंने डॉ. गौर को देष के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करवाये जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया। डॉ. सुषील तिवारी ने सागर में विकास कार्यो की श्रृंखला प्रारंभ कराने का श्रेय मुख्यमंत्री श्री चौहान को दिया। डॉ. तिवारी ने बताया कि सागर की जनता की भी भावना है कि डॉ. गौर को भारत रत्न सम्मान मिले। प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डॉ. हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. हरिसिंह गौर के जीवन वृत्त पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर लगभग आधा घंटे तक मनमोहक आतिशबाजी भी की गई। पदमश्री श्री रामसहाय पाण्डे और उनके दल द्वारा प्रसिध्द बुंदेलखंडी राई नृत्य प्रस्तुत किया गया। गायक श्री उदित नारायण एवं अन्य कलाकारों ने कार्यक्रम में आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। श्री उदित नारायण के मनमोहक गीतों और स्वर लहरियां से देर रात तक श्रोताओं ने पूरा आंनद लिया। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह ने सागर गौरव दिवस के आयोजन में 120 करोड़ 50 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया इन कार्यो में प्रमुख रूप से स्मार्ट रोड (एस आर-2) का निर्माण कार्य 58.78 करोड़ रू., इक्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग 18.04 करोड़ रू. , सिटी स्टेडियम भवन का पुनर्विकास कार्य 13.21 करोड़ रू., कुंआ एवं बावड़ी का जीर्णोद्वार 3.74 करोड़, कामकाजी महिला छात्रावास 2.12 करोड़ रू., 07 महिला सुविधा गृह 1.87 करोड़ रू., 02 हाइजेनिक फूड प्लाजा 77 लाख रू., नजरबाग पैलेस जीर्णोद्वार 39 लाख रू., 05 लीटर पिकर व्हीकल्स 3.80 करोड,़ 36 करोड़ 26 लाख रू. लागत के आर.ओ.बी राजकीय राजमार्ग और 2 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट का लोकार्पण शामिल है।
मुख्यमंत्री ने सागर के प्रसिद्ध व्यंजनों की जमकर तारीफ की
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर के गौरव दिवस के अवसर पर गौर मूर्ति, तीन बत्ती पर आयोजित कार्यक्रम में सागर के प्रसिद्ध व्यंजनों की जमकर तारीफ की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जमुना मिठिया की चिरौंजी की बर्फी जहां पूरे देश विदेश में प्रसिद्ध है, वही सागर का गुजराती नमकीन प्रदेश एवं दिल्ली तक धूम मचा रहा है ।उन्होंने कहा कि विजय टॉकीज के जैन की मंगोड़ी एवं तीन बत्ती के नंदू गुप्ता का पान पूरे बुंदेलखंड में प्रसिद्ध है । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जहां सागर के व्यंजन से सागर का नाम सुशोभित होता है, वही डॉ.गौर सागर की भूमि के कण-कण में विराजमान है।
उन्होंने कहा कि जब हम कहीं भी जाते हैं तो जमुना मिठिया की चिरौंजी की बर्फी , गुजराती नमकीन ले जाना नहीं भूलते। उन्होंने मंच पर से ही कहा कि आज मुझे चिरौंजी की बर्फी अवश्य खाना है, जिस पर नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जमुना मिठिया की दुकान मंच के पीछे है, तब उन्होंने कहा कि ठीक है, आज चिरौंजी की बर्फी अवश्य ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार भारत बेक्री की गुलाब बिस्कुट भी सागर की पहचान है। मुख्यमंत्री के मुंह से सागर के व्यंजनों की तारीफ सुनकर हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने ताली बजाकर श्री चौहान का अभिवादन किया।
संवाददाता सागर
लोकतांत्रिक, निष्पक्ष राजनैतिक,सामाजिक समाचारों के लिये कृप्या हमारे चैनल की लिंक पर क्लिक करें, हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।
https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV