पराग अग्रवाल के टिवटर के सीइओ बनने के बाद से ही एक बार फिर भारतीय प्रतिभाओं की प्रखरता दुनिया के सामने आयी है यह गर्व का विषय है लेकिन इसके साथ ही एक सवाल का भी हमेशा से उठना लाजिम होता है कि भारत में एंसी कौन सी परिस्थितियां या कारंण है जो इन प्रतिभाओं को देश के युवाओं का रोल माडल बनने के बजाय परदेश में अपनी सेवाएं देने का संकल्प एवं सपने का उद्रभव कराते है।
1 जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद पराग अग्रवाल ट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ;सीईओद्ध होंगे। अग्रवाल ट्विटर के निदेशक मंडल के सदस्य भी होंगे।उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान.बॉम्बे से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी की है।
पराग अग्रवाल ,सुंदर पिचाई सत्या नडेला ,अरविंद कृष्णा, शांतनु नारायन,निकेश अरोरा जैंसे भारतीय मूल के सीईओए जो अमेरिका में अग्रणी दिग्गज तकनीकि संस्थानो में हैं
2 सन 2015 से गूगल का नेतृत्व कर रहे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था और वह इसी शहर में पले.बढ़े हैं पिचाई ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान.खड़गपुर से बीण्टेक प्राप्त किया और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग और सामग्री विज्ञान में एमएस और व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया है।
3 सत्य नडेला 2014 से माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं। वह बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर के बाद माइक्रोसॉफ्ट के तीसरे सीईओ थे और 1992 से कंपनी में हैं। नडेला का जन्म हैदराबादए तेलंगाना में हुआ थाए और उन्होंने कर्नाटक में मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त कीए और विस्कॉन्सिन.मिल्वौकी विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में एमण्एसण् बाद में नडेला ने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया।
4 भारतीय मूल के अरविंद कृष्णा 1990 के दशक में कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी आईबीएम से जुड़े थे। उन्हें जनवरी 2020 में गिन्नी रोमेट्टी के बाद आईबीएम के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था। कृष्णा के पास प्प्ज् कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हैए और उन्होंने इलिनोइस विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की है।
5 निकेश अरोड़ा पालो ऑल्टो नेटवर्क्स में 2018 से सीईओ हैं। अरोड़ा ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रौद्योगिकी संस्थान से स्नातक की डिग्रीए पूर्वोत्तर विश्वविद्यालय से एमबीए और बोस्टन कॉलेज से एमएससी की है।