टी 20 विश्वकप में भारत का सफर निराशाजनक रूप से समाप्त हो गया है न्यूजीलेंड को हराकर पाकिस्तान जब फायनल में पहुंची थी तो टीम इंडिया से सेमीफायनल में जीत की उम्मीदे भी बढ गई थी लेकिन टीम इंडिया के लिए किस्मत एक बार फिर धोखा दे दी गई भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 का स्कोर बनाया था लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने संघर्षपूर्ण लग रहे इस स्कोर पर भारतीय गेंदबाजों को ऐसा धोया कि भारतीय बॉलर्स ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया् इंग्लैंड ने इस मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की है। एलेक्स हेल्स ने 86 और जोस बटलर ने 80 रनों की पारी खेली है । इंग्लेंड पूरे मैच मे एक शानदार रणनीति के साथ मैच खेला उन्होने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता देते हुए पूरी तरह सटीक गेंदबाजी की नतीजतन भारत 10 ओवर तक सिर्फ 62 रन का स्कोर ही बना सका । बाद में विराट कोहली और हार्दिक पांडया की धमाकेदार बल्लेबाजी ने कुछ हद तक मैच के रोमांचक होने की उम्मीद जताई । लेकिन गंेदबाजी की ही तरह बल्लेबाजी में भी इंग्लेंड ने शानदार रणनीति से शुरूवात से ही धमाकेदार बल्लेबीजी की और भारतीय गेंदबाजो के लगभग हर ओवर में एक या दो बार गेद को सीमा रेखा के बाहर भेजा। और स्कोर को 10 रन प्रतिओवर तक रखा। और 16 ओवर मे ही जीत दर्ज की।
इंग्लैंड ने इस पारी में एक भी विकेट नहीं गिरने दियाए जो बताता है कि किस तरह भारतीय बॉलर ने घुटने टेक दिएण् इंग्लैंड की ओर से एलेक्स हेल्स ने 47 बॉल में 86 रन बनाए जबकि कप्तान जोस बटलर ने 49 बॉल में 80 रन बनाए इंग्लैंड ने 169 रनों के टारगेट को सिर्फ 16 ओवर में हासिल कर लिया्
इंग्लेंड के बल्लेबाजों के सामने भारतीय गंेदबाजों का रिर्काड।
भुवनेश्वर कुमार. 2 ओवर 25 रन
अर्शदीप सिंह. 2 ओवर 15 रन
अक्षर पटेल. 4 ओवर 30 रन
मोहम्मद शमी. 3 ओवर 39 रन
रविचंद्रन अश्विन. 2 ओवर 27 रन
हार्दिक पंड्या. 3 ओवर 34 रन
खेल संवाददाता