कलयुग में थोड़ा सा भजन भगवान के दर्शन करा देता है -रसराज दास जी महाराज

कलयुग में थोड़ा सा भजन भगवान के दर्शन करा देता है -रसराज दास जी महाराज

संत की कृपा से सभी दोष मिट जाते है : रसराज दास जी महाराज

सागर। पुलिस लेने कालोनी  सागर में चल रही संगीतमय भागवत कथा के द्वितीय दिवस में कथा व्यास रसराज दास जी महाराजजी ने कहा की जिस मनुष्य का मन भगवान की कथा में लग जाये तो उसे मोक्ष मिलना निश्चित है, कथा सुनने से सभी वासनाये मिट जाती है। कथा श्रवण ही भगवान की प्राप्ति करा सकती है। उन्होंने भगवान के 24 अवतारों की महिमा को बताया की भागवत जी में वर्णन है जो सुबह शाम भगवान के 24 अवतारों के नाम लेता है उनके सरे दुःख मिट जाते है उन्होंने कहा की कलयुग में थोड़ा सा भी भजन करने से भगवान के दर्शन हो जाते है, नामदेव जी को 72 वार भगवान के दर्शन हुए, सभी युग में कलयुग एक ऐसा युग है जिसमे थोड़ा सा भजन करने से भगवान के दर्शन हो जाते है वेदव्यास जी ने सभी वेद लिख दिए लेकिन फिर भी उनको शांति नहीं मिली क्योकि उन्होंने श्रीकृष्ण के गुण नहीं लिखे थे जब उन्होंने भागवत जी को लिखा तब जाकर उनको शांति मिली बंद व्यास जी ने सभी वेदों के सार को भागवत जी में रख दिया है सभी को घर में महाभारत ग्रन्थ रखना चाहिए जिससे घर में झगडे झंझट समाप्त हो जाते है सभी को महाभारत का अध्ययन करना चाहिए। जिसके जीवन में संतो की कृपा मिल गयी उसके सभी दोष मिट जाते है ओर उसका जीवन हीरे की तरह चमक जाता है, संत सेवा से ही मनुष्य का कल्याण होता है और साधु की संगती से कभी हानि नहीं होती, जिसके जीवन में संत आ जाये तो उसका मंगल ही मंगल है।

आलेख श्री वेद प्रताप वैदिक जी, वरिष्ठ पत्रकार ,नई दिल्ली।

साभार राष्ट्रीय दैनिक  नया इंडिया  समाचार पत्र  ।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

कृपया यह भी पढ़ें – 

वोट और इलाजः दो सुंदर पहल

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *