मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने दो मामलों में संज्ञान लिया है। आयोग के माननीय सदस्य श्री मनोहर ममतानी ने संज्ञान लेकर संबंधित विभागाधिकारियों से समय-सीमा में जवाब मांगा है।
पहला मामला छतरपुर जिले का है। यहां नौगांव थानाक्षेत्र के सरदारपुर गांव के एक किसान बिहारीलाल अहिरवार के आधिपत्य की जमीन पर गांव के ही दबंग द्वारा बिहारीलाल के आवागमन का रास्ता रोक लेने का मामला प्रकाश में आया है। वह दबंग व्यक्ति बिहारीलाल को धमकी देता है। बिहारीलाल ने पुलिस में शिकायत भी की, पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
दूसरा मामला शिवपुरी जिले का है। शिवपुरी के स्कूल आफ एक्सीलेन्स क्रमांक एक में नवमी कक्षा में अध्ययनरत एक छात्र की यूनिफार्म की फटी जेब देखकर टीचर ने उस छात्र की बेहोश होने तक पिटाई की। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पीडित छात्र को डेढ़ घंटे बाद होश आया। मामले में आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षाधिकारी, शिवपुरी से प्रकरण की जांच कराकर, पीडित छात्र की मेडिकल रिपोर्ट एवं की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।