स्वच्छ वार्ड रैंकिंग के अंतर्गत विभिन्न 6 श्रेणियों के प्रतिष्ठानों एवं संस्थाओ को सम्मानित किया गया ।
स्वच्छ सर्वेक्षण में नागरिक सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से बिभिन्न वार्डों में स्वच्छता के क्षेत्र में जिन संस्थाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है उनकी रैंकिंग कर उन्हें नगर निगम सभाकक्ष में दोपहर में आयोजित सम्मान समारोह, कार्यक्रम में- महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी स्वास्थ्य विभाग के सभापति श्री शैलेश केसरवानी एवं सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह ठाकुर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 20 23 के अंतर्गत विभिन्न 6 श्रेणियों की रैंकिंग मैं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाली संस्थाओं के को सम्मानित किया l
इस अवसर पर प्रतिष्ठानों को सम्मानित करते हुए- महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन के साथ-साथ स्वास्थ्य से भी संबंध है इसलिए स्वच्छता को हमें अपनी आदत बनाना है इसके लिए जरूरी है कि इस कार्य में हर नागरिक की जनभागीदारी सुनिश्चित हो निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने 2014 की याद करते हुए कहा कि जब माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले की प्राचीर से देश को खुले में शौच मुक्त बनाने की बात कही थी तो सब ने आश्चर्य व्यक्त किया था लेकिन अब पूरा देश ओडीएफ हो गया है उसके बाद स्वच्छता जिसमें जनता की जागरूकता की बड़ी भूमिका है और उसमें विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया जा रहा है उनकी इस कार्य में अहम भूमिका है जिनकी योगदान से हम शहर को स्वच्छता में नंबर वन बना सकते हैंl नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि सर्वेक्षण तो सभी शहरों का होता है पर उसमें सभी नंबर वन नहीं आ पाते उसका कारण नागरिक सहभागिता का अभाव होता है। वैसे यह संस्थाओं का सम्मान प्रतीकात्मक है प्रशासनिक स्तर पर तो स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को नंबर वन बनाने के लिए सीमित संसाधनों के बावजूद महापौर अध्यक्ष परिषद और निगम प्रशासन द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहे हैं परंतु शहर के हर नागरिक की भूमिका इसमें महत्वपूर्ण है नगर निगम सागर इंदौर भोपाल नगर निगम की भांति आर्थिक रूप से इतना मजबूत नहीं है परंतु यदि जनता यह ठान ले कि हमें देश में टॉप 5 शहरों की श्रेणी में आना है तो कोई रोक नहीं सकता क्योंकि जनता की जागरूकता ही इसकी सफलता हैl
महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने कहा कि पहले सफाई की बात करते थे तो उसका संबंध गरीबी से जोड़ दिया जाता था परंतु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के क्षेत्र में जो वैचारिक क्रांति शुरू कि उसकी ज्योति पूरे देश में फैल रही है इसलिए हम नगर की जनता की आशाएं और अपेक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प लें और हर नगरवासी को यह समझना चाहिए कि हमारा शहर स्वछ और नंबर वन बने इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करना है उन्होंने कहा कि अगले माह तक डेरी विस्थापन का कार्य पूर्ण हो जाएगा पालतू कुत्तों पर निगम द्वारा कर लगाए जाने को उन्होंने निगम अध्यक्ष और नगर निगम आयुक्त को इस नवाचार पर बधाई दी नालों के ऊपर के अतिक्रमण हटाए जाएंगे ताकि आगामी बरसात में जलभराव की स्थिति ना बने स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष श्री शैलेश केशरवानी ने कहा कि स्वच्छता एक संस्कार है और हम सबको इसे धारण करना चाहिए और हम यह माने कि मेरा घर साफ रहे मेरी दुकान साफ रहे और मेरा शहर साफ रहे इस भावना को लेकर हम सब काम करें उन्होंने बड़े शहरों का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कोई खुले में कचरा नहीं सकता बल्कि डस्टबिन में ही कचरा डालते हैं और अगर कोई खुले में कचरा फेकता है तो उसे बाजू वाले टोकते हैं इस प्रकार की भावना अच्छी है इसलिए हम सब को स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर सर्वेक्षण में अपनी सहभागिता निभानी है ताकि हमारा शहर पूरे देश में नंबर वन आ सके ज्ञात , हो की स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की रैंकिंग के विभिन्न घटकों में स्वच्छ वार्ड रैंकिंग भी महत्वपूर्ण घटक है जिसमें वार्ड में स्थित 6 प्रकार के प्रतिष्ठान जैसे –स्कूल ,कार्यालय ,बाजार, कॉलोनी ,अस्पताल और होटल इनमें से जो भी वार्ड में स्थित हैं कि स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत उनकी स्वच्छता का मूल्यांकन किया गया ,जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छह श्रेणियों की रैंकिंग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गयाl सम्मानित किए गए प्रतिष्ठानों की सूची इस प्रकार है
स्कूल श्रेणी में—- प्रथम स्थान पर कैंब्रिज हाईट स्कूल, द्वितीय स्थान पर पारस विद्या विहार तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सरस्वती शिशु मंदिर मोती नगर सागर को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्राप्त किए l
होटल श्रेणी में—— प्रथम पुरस्कार, होटल वरदान , जबकि होटल हेरीटेज कन्वेंशन और होटल R1 इन को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार एवं तृतीय पुरस्कार होटल सागर इन और होटल हंड्रेड ब्लू को संयुक्त रूप से दिया गयाl
अस्पताल श्रेणी में—–, प्रथम पुरस्कार भाग्योदय तीर्थ अस्पताल को प्रदान किया गया, द्वितीय पुरस्कार सूर्या लाइफ केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल जबकि तृतीय पुरस्कार श्री चैतन्य महाप्रभु चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को दिया गया l
शासकीय कार्यालयों में——-, जिला कलेक्ट्रेट सागर को प्रथम पुरस्कार दिया गया जबकि स्मार्ट सिटी कार्यालय सागर को द्वितीय पुरस्कार दिया गया , तृतीय पुरस्कार वन मंडल कार्यालय को दिया गया l
रहवासी संघ हेतु ——- प्रथम पुरस्कार सनराइज मेगा सिटी को द्वितीय पुरस्कार देसाई रेसीडेंसी जबकि तृतीय स्थान आचरण इको सिटी ने प्राप्त कियाl
बाजार संघ श्रेणी में——, प्रथम पुरस्कार अटल पार्क चौपाटी 13 दुकान को प्रदान किया गया जबकि सिविल लाइन मार्केट को द्वितीय पुरस्कार दिया गया , तृतीय पुरस्कार कटरा मार्केट को प्रदान किया गयाl
सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को पुरूस्कार स्वरुप स्मरति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए.
कार्यक्रम का संचालन एम आई एस विशेषज्ञ गौरव सिंह राजपूत एवं आभार सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत ने व्यक्त किया