गृहमंत्री अमित साह ने देखि फिल्म पृथ्वीराज…

गृहमंत्री अमित साह ने देखि फिल्म पृथ्वीराज…

नई दिल्ली आजकल फिल्मी दुनिया का राजनैतिक कनेक्शन फिल्म के लिये मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है हाल ही में रिलीज हुई फिल्म काश्मीर फाईल्स इसकी मिशाल है जो राजनैतिक द्धंद के कारण साधारण बजट के बाबजूद अत्यंत सफल फिल्मों में शुमार हुई । फिल्म काश्मीर फाईल्स के बाद अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म भी राजनैतिक गली से सफल्ता के मैदान तक पहुचने की तैयारी में दिखाई देती है। नई दिल्ली के चाणक्या थियेटर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए अक्षय कुमार ने इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की थी् फिल्म को गृह मंत्री पूरे परिवार के साथ देखने आए ।

फिल्म देखकर गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म के कलाकार और निर्माताओं की जमकर तारीफें करते हुए कहा कि इतिहास के एक छात्र के रूप में मैं कहना चाहूंगा कि इस फिल्म का न सिर्फ भारत के सांस्कृतिक युद्ध को दर्शाने वाली फिल्म के रूप में आनंद उठाया बल्कि भारतीयों के लिए इसके महत्व को भी समझाा जाये ।अमित शाह ने कहा सही मायनों में यह फिल्म भारतीय संस्कृति और महिला सशक्तिकरण को दर्शाती है् यह फिल्म मध्य काल में राजनीतिक सत्ता और महिलाओं को विकल्प चुनने की आजादी को मजबूती से प्रदर्शित करती है शाह ने कहा वह अपने परिवार के साथ लगभग 13 साल के बाद किसी फिल्म को थियेटर में देखा है यह हमारे परिवार के लिए बेहद खास दिन था क्योंकि हमने फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं के साथ थियेटर के अंतिम पंक्ति में बैठकर इसे देखा गौरतलब है कि यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है अक्षय कुमार के साथ पहली बार मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस फिल्म में नजर आएंगी मानुषी इस फिल्म से ही अपने बालीवुड कैरियर की शुरूवात कर रहीं है इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने निर्देशित किया है।

  जब गृहमंत्री ने पत्नी पर ही छोड़ दिया फिल्म का डायलॉग

इस दौरान एक और रोमांचक वाक्या हुआ , अपने भाषण के अंत में गृह मंत्री जाने के लिए आगे बढ़े लेकिन उनकी पत्नी सोनल जहां खड़ी थी वही खड़ी रही् इसके बाद अमित शाह ने फिल्म के एक डायलॉग का सहारा लिया और उन्होंने अपनी पत्नी से कहा “चलिए हुकूम ” इस बात पर वहां उपस्थित लोगों ने जोर का ठहाका लगा दिया ।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *