मानदेय बढ़ाने पर समस्त सरपंचों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार : हीरा सिंह

मानदेय बढ़ाने पर समस्त सरपंचों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार : हीरा सिंह

जिला पंचायत अध्यक्ष ने सागर जिले के प्रभारी मंत्री से की मुलाकात

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद्र भदोरिया से भोपाल पहुंचकर निवास पर विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की जिसमें केसली में विगत दिनों हुए मड़ई महोत्सव तथा क्षेत्र के विकास को लेकर बातचीत की इसके साथ ही पंचायती राज्य को सशक्त बनाने, कर्मचारियों के ट्रांसफर में हो रही परेशानी सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे इस चर्चा में शामिल रहे श्री राजपूत द्वारा प्रभारी मंत्री से आग्रह किया गया कि मैदानी स्तर पर आ रही इन समस्याओं को हल किया जाए ताकि पंचायती राज्य को सशक्त और सरल बनाया जा सके। इस अवसर पर अरुण दुबे, भाजपा महामंत्री देवेंद्र पप्पू फुसकेले, राधे मिश्रा उपस्थित रहे।

कृपया यह भी पढ़ें – 

भाजपा और कांग्रेस का अप्रासंगिक होना असंभव

जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने जिले के समस्त सरपंचों की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सरपंचों का मानदेय बढ़ाने पर आभार व्यक्त किया। ग्राम पंचायत जनपद पंचायत और जिला पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मेलन बुधवार को आयोजित किया गया सम्मेलन में प्रदेश भर से सरपंच, जिला पंचायत और जनपद पंचायत अध्यक्षों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरपंचों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की। सरपंचों का मानदेय 1750 रुपए से बढ़ाकर 4250 रुपए कर गया है।

लोकतांत्रिक, निष्पक्ष राजनैतिक,सामाजिक समाचारों के लिये कृप्या हमारे चैनल की लिंक पर क्लिक करें, हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *