नई दिल्ली। कोरोना की नई लहार को लेकर पूरी तरह सतर्क चल रही केंद्र सरकार ने बिना इंजेक्शन के नाक के जरिए दी जाने वाली पहले नेजल कोरोना वैक्सीन की कीमत तय कर दी है। कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक की यह नेजल वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में 325 रुपए में लगवाई जा सकेगी। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए आठ सौ रुपए चुकाने होंगे। यह वैक्सीन जनवरी के आखिरी हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगी। केंद्र सरकार ने दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को 23 दिसंबर को मंजूरी दी थी। कोवैक्सीन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसीन के साथ मिलकर बनाया है। नाक से ली जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लिया जा सकेगा। सरकार ने यह भी कहा है कि जिसने तीन डोज ले लिए हैं, उन्हें अतिरिक्त डोज की जरूरत नहीं है। सिर्फ तीन ही डोज पर्याप्त हैं।
कृपया यह भी पढ़ें –
नेजल वैक्सीन के बारे में बताया जा रहा है कि 14 दिन में इसका असर दिखाने लगता है। यह सिंगल डोज वैक्सीन है। यानी इसकी दूसरी डोज लेने की जरूरत नहीं है, जबकि इंजेक्शन के जरिए ली जाने वाली लगभग सारी वैक्सीन के दो डोज लेने हैं और दूसरी डोज के बाद ही उसका असर होता है। बताया जा रहा है कि नेजल डोज न केवल कोरोना वायरस से बचाएगी, बल्कि बीमारी फैलने से भी रोकेगी। मरीज में मामूली लक्षण भी नजर नहीं आएंगे। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इसका साइड इफेक्ट बिल्कुल नहीं है।
https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV
वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।