सुपरस्टार रजनीकांतए जिन्हें आज प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मिलाए ने यह सम्मान अपने गुरु और दिवंगत फिल्म निर्देशक के बालचंदर को समर्पित किया। उन्हें वर्ष 2019 के लिए एक कलाकार के लिए भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया। 12 दिसंबर 1950 को शिवाजी राव गायकवाड़ के रूप में जन्मे रजनीकांत ने फिल्म उद्योग में आने से पहले एक बस कंडक्टर के रूप में काम किया था।अभिनेता ने अपने बड़े भाई सत्यनारायण राव परिवहन सहयोगी और मित्र राज बहादुर उनके प्रशंसकों फिल्म निर्माताओं सहयोगियों और तमिल लोगों को पांच दशकों में उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। दक्षिण भारत के फिल्म स्टार रजनीकांत को आज दिल्ली में भारत के उपराष्टपति वैकैया नायडू द्धारा फिल्मी दुनिया के सर्वोच्च् पुरूष्कार दादा साहेब फाल्के से सम्मानित किया गया रजनीकांत ने यह पुरूष्कार अपने गुरू और दिवंगत फिल्म निर्देशक के बालचंदर को सर्मपित किया 12 दिसंबर 1950 को शिवाजीराव गायकवाड़ के रूप में जन्में रजनीकांत ने फिल्म उद्धोग में आने से पहले एक बस कंडक्टर के रूप में भी कामा किया रजनीकांत ने कहा उन्होने कभी इस सम्मान की कल्पना भी नहीं की थी हिंदी और तमिल फिल्मों में लगातार 45 वर्षो के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये उन्हे यह सर्वोच्च पुरूष्कार दिया गया । हिंदी एवं तमिल सिनेमा में रजनीकांत सामान रूप से पसंद किये जाने वाले शायद इकलौते सुपरस्टार हैं उनकी कई फिल्मो ने लोकप्रियता के स्टार पर रिकार्ड कायम किये हैं
वीडियो समाचार देखने के लिए कृपया नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें धन्यवाद