कश्मीर में हिन्दुओं को डरने – भगाने की घिनोनी साजिश
काश्मीर घाटी में आतंकवादियों ने काश्मीर के जाने माने काश्मीरी पंडित व्यापारी बिदरू मेडिकेट के मालिक माखन लाल बिदरू की श्रीनगर में गोली मारकर हत्या कर दी । इस घटना को घाटी में हिंदुओ को डराने और भगाने के उददेश्य से जोड़कर देखा जा रहा है । जानकारी के अनुसार बिदरू परिवार घाटी में एक पुराने प्रतिष्ठित काश्मीरी पंडित परिवार के रूप मे जाना जाता था । बिदरू ने भारी हिंसा के दौर में भी काश्मीर से पलायन नहीं किया उनके सुपुत्र भी श्रीनगर में ही डाक्टर है । इस हमले में एक गोलगप्पे बेचने वाले बिहारी नागरिक की भी हत्या की पुष्टि की गई है। इस पूरे घटनाक्रम से घाटी में कश्मीरी पंडितों में भय का माहौल बनाने की आतंकी कोशिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
आतंकवादियों की इस घिनौनी करतूत के बाद शहीद मक्खनलाल बिंद्रू की बेटी का एक विडिओ सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमे वह आतंकी हमले को कायराना बताते हुए आतंकवादियों को खुली चुनौती देती हुयी नजर आ रही हैं
विडिओ समाचार देखने के लिए कृपया नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ।