भाजपा में पारिवारिक राजनीति की इजाजत नहीं – प्रधानमंत्री मोदी

भाजपा में पारिवारिक राजनीति की इजाजत नहीं – प्रधानमंत्री मोदी

हाल ही संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया इस अवसर पर अपने उदबोधन में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव में परिवारवाद पर निशाना साधने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में भी इस पर निशाना साधा और बजट सत्र के दूसरे चरण में हुई पहली बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा अगर विधानसभा चुनाव में आपके बच्चों के टिकट कटे हैं तो उसकी वजह मैं हूं मेरा मानना है कि वंशवाद लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है प्रधानमंत्री मोदी ने संसदीय दल की बैठक में कहा परिवार वाद से जातिवाद को बढ़ावा मिलता है
उन्होंने भाजपा शासित सांसदों से बहुत ही स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी में पारिवारिक राजनीति की इजाजत नहीं दी जाएगी ।

नरेंद्र मोदी पहले भी प्रत्येक मंच से राजनीति में परिवारवाद के घोर विरोधी रहे है प्रधानमंत्री की इस बात को भाजपा की भविष्य की राजनीति में संगठन को स्पष्ट निर्देश के रूप में देखा जा रहा है । यह बात ऐंसे समय पर हो रही है जब भाजपा के तीसरी पीढी के नेता चुनावी राजनीति में आने के लिये लगभग तैयार है और शुरूवाती संघर्ष की राजनीति से दूर इनमें से अधिकांशतः प्रत्येक राज्य के स्थापित नेताओं के परिवार से ही संबधित है जो क्षेत्रीय राजनीति को वंशवाद के रूप में ही आगे ले जाना चाहते है। इसलिये भविष्य में लोकसभा और उसके पहले होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों में स्थापित राजनीतिक परिवारों से संबध रखने वाले युवा नेताओं की राह मुश्किल हो सकती है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले सप्ताह भर से लगातार सुर्खियों में रही कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी द कश्मीर फाइल फिल्म की तारीफ की उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में बनती रहना चाहिए इंतजार होता है फिल्म में दिखाया गया है कश्मीर के उसको दबाने की कोशिश की जाती रही है उन्होने कहा कि किसी भी फिल्म को सत्य एवं तथ्यों के आधार पर परखा जाना चाहिये उन्होने इसका महत्व बताते हुए फिल्म गांधी का उदाहरंण दिया कि इस फिल्म ने कैसे महात्मा गाधी की महानता का परिचय दुनिया से कराया । बैठक में भारतीय छात्रों की वापसी को लेकर भी बयान दिया मीटिंग की शुरुआत में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड गोवा और मणिपुर में भाजपा की जीत के लिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया ।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *