आर्ट 2020 कला समूह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कलाकारों की कृतियों की जो प्रदर्शनी शुरू हुई थी उसका रविवार शाम को समापन हो गया जिसमे प्रमुख रूप से अंजू पटेरिया ,अर्चना गुप्ता ,भारती चौहान ,दीप श्री ,एकता जैन ,रेखा भटनागर ,प्रतिभा ,नीलिमा श्रीवास्तव, नेहा ,जया, जय श्री सरकार, प्रीति गडकरी ,प्रदन्या दुरफे, प्रीति अग्रवाल, स्मिता शुक्ला ,साधना शुक्ला, स्वाति जैन ,तेजस्विनी और जीनत की कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगी थी इस प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से इस समय जब पूरे विश्व में महिला सशक्तिकरण पर चर्चा हो रही है तब महिलाएं अपने बारे में या महिलाओं के बारे में क्या सोचती हैं उसको विभिन्न महिलाओं ने अपनी कला के माध्यम से प्रदर्शित किया जिसमें नारी के संघर्ष की ,नारी के सौंदर्य की ,नारी के कला की नारी के आत्मविश्वास की ,नारी के भविष्य की इत्यादि विषयों पर भावनात्मक रूप से कलाकृतियों के माध्यम से जो प्रदर्शनी लगाई गई थी वह सचमुच में अद्भुत थी । राजधानी भोपाल के स्वराज भवन में इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 24 मार्च को मंत्री विश्वास सारंग ने किया था और महापौर मालती राय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे