महाकाल मंदिर में पुजारी भी नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल

महाकाल मंदिर में पुजारी भी नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल

उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग महाकाल मंदिर एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। महाकाल कोरिडोर के निर्माण साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओ की संख्या में लगाता बढोत्तरी हो रही है और पिछले दिनों मंदिर परिसर में कुछ वीडियो भी वायरल हुए है। इसी को लेकर अब यहां मंदिर प्रबंधन ने एक बड़ा बैन भी लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक मंदिर प्रबंधन ने मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर बैन लगा दिया है। ये फैसला हाल ही में दो सुरक्षाकर्मियों की ओर से वहां फिल्मी गाने पर बनाए गए वीडियो के सामने आने के बाद लिया गया है।मंदिर प्रबंधन के फैसले के अनुसारए अब 20 दिसंबर से उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर पूर्णतया बैन रहेगा। 20 दिसंबर तक समिति मोबाईल की व्यवस्था संबधित नीति बना लेगी। भगवान शिव का ये ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के रूप में जाना जाता हैं और यहां हर साल देश् के कोने कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं।

कृपया यह भी पढ़ें – 

महाकाल लोक में शिवराज को राजनैतिक अभयदान !

मंदिर प्रबंधक समिति अध्यक्ष एवं उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि यहां लगातार मिल रही शिकायतों के बाद 20 दिसंबर 2022 से श्री महाकाल मंदिर में मोबाइल और बैग ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके लिए मंदिर के बाहर लॉकर की सुविधा कर दी जाएगी। यह नियम मंदिर के पुजारियों और सुरक्षाकर्मियों पर भी लागू होगा। अगर कोई भी इस नियम का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।मोबाइल पर बैन के अलावा अब 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक नए साल की व्यवस्थाओं के चलते गर्भगृह में प्रवेश पर भी प्रतिबंध रहेगा। यहीं नहीं अब मंदिर में प्रसादी के लड्डुओं के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसके चलते प्रसाद के लड्डूओं को पाने के लिए ज्यादा दाम देने होंगे। जहां पहले लड्डुओं की प्रसादी पहले 300 रुपये किलो मिलती थी। वहीं अब ये 360 रुपये प्रतिकिलो में मिलेगी।

लोकतांत्रिक, निष्पक्ष राजनैतिक,सामाजिक समाचारों के लिये कृप्या हमारे चैनल की लिंक पर क्लिक करें, हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *