टी 20 क्रिकेट का नया चौंपियन बना इंग्लैंड

टी 20 क्रिकेट का नया चौंपियन बना इंग्लैंड

टी 20 विश्वकप के फाइनल के बेहद रोमांचक मुकाबले में इंग्लैड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार विश्वकप पर अपना कब्जा कर लिया है । फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। पाकिस्तान की बल्लेबाजी उम्मीदों के मुनासिब नहीं रही पकिस्तान के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से गंेदबाज सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में शानदार 52 रन बनाकर नाबाद रहे। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका पहला अर्धशतक रहा।

इस रोचम मुकाबले में जीत के साथ ही इंग्लैंड टी20 में दूसरी बार चौंपियन बनी है। इससे पहले टीम 2010 में भी टी20 चौंपियन बनी थी। तब इंग्लिश टीम के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड थे। यह ओवरऑल इंग्लैंड का तीसरा विश्व कप खिताब है। 2019 में इंग्लैंड की टीम वनडे चौंपियन भी बनी थी। वहीं पाकिस्तान का यह तीसरा फाइनल था। 2007 में पहले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2009 में टीम टी20 चौंपियन बनी थी। अब 2022 में पाकिस्तान की टीम को एक बार फिर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

वर्ल्ड की हार का बदला
सोशल मीडिया में दिलचस्प बयानों के साथ ही यह तथ्य जमकर वायरल हो रहा है कि इंग्लैंड ने पाकिस्तान से 1992 वर्ल्ड कप का बदला ले लिया है। 1992 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान ने इसी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। अब 30 साल बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मेलबर्न में ही पांच विकेट से हराकर बदला ले लिया है।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *