प्रदेश भर में अब तक सौंपे जा चुके हैं सैकड़ों ज्ञापन
रोचक : दो सेवानिवृत्त पेंशनर विद्युत मुख्य अभियंता सी. एल .स्वर्णकार और ए .के.पांडेय ने वर्तमान मुख्य अभियंता के. एल.वर्मा को सौंपा ज्ञापन
सागर, 28 जून, पेंशन के साथ दी जाने वाली बढ़ी हुई महंगाई राहत न मिलने और पेंशन की निश्चित व्यवस्था नहीं दिए जाने से नाराज सागर संभाग के बिजली पेंशनरों ने एक बार फिर मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन सागर बिजली कम्पनी मुख्य अभियंता श्री के. एल.वर्मा को ज्ञापन सौंपा । बिजली पेंशनर्स केंद्र सरकार के पेंशनर्स के जितनी महंगाई राहत और पेंशन की निश्चित व्यवस्था के लिए या तो राज्य कोषालय से पेंशन भुगतान या विद्युत मंडल के कंपनी करण के साथ बनाए गए नियमों के अनुसार सेवांत लाभों के लिए बनाए गए टर्मिनल बेनिफिट ट्रस्ट में आवश्यक फंड की पूर्ति कराए जाने की मांग अन्य मांगों सहित कर रहे हैं जिनमे चिकित्सा राहत की मांग भी शामिल हैं। नरसिंहपुर रोड, मकरोनिया स्थित बिजली कम्पनी के क्षेत्रीय मुख्यालय पर संभाग भर से आए एक जुट सैकड़ों बिजली पेंशनरों ने आम सभा की और समस्याओं की अनदेखी पर आक्रोश जताते हुए अपनी मांगें दोहराते हुए नारे बाजी की । ज्ञातव्य है कि प्रदेश भर में इसी तरह की आंदोलनात्मक गतिविधियाँ प्रदेश भर में जोर पकड़ रही हैं । अब तक सैकड़ों ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं । आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश बाबू खरे ने कहा कि सरकारों ने बिजली कर्मचारियों के बाद पेंशनरों से भी छल किया है । संरक्षक इंजी.सी. एल.स्वर्णकार ने कहा कि महंगाई की मार समाज के सभी वर्गों पर एक समान पड़ती है ।
बढ़ी हुई महंगाई से जूझने के लिए निश्चित महंगाई राहत ना देकर सरकार , बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा के अधिकार का हनन कर रही है । एस.के.दुबे ने कहा कि सरकारें चाहे कोई भी हों पेंशनरों के न्यायिक अधिकारों की अनदेखी स्वस्थ व्यवस्था नहीं कही जाएगी । सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता ए.के.पांडेय ने कहा कि जिम्मेदारों ने बिजली पेंशनरों को मिलने वाली महंगाई राहत संबंधी नियमों में राज्य पेंशनरों के लिए तय धारा 49 का मनमाना समावेश कर लिया । पहले ये केंद्र सरकार के पेंशनरों के ही जितनी और घोषणा दिनांक से दी जाती थी । सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि प्रदेश के हजारों बिजली पेंशनर्स और उनके परिवार केवल पेंशन के आधार पर निर्भर हैं । अनेक पेंशनर परिवार कम आय वर्ग के परिवारों जैसी आर्थिक परेशानियां झेल रहे हैं । ऐसे में समय पर महंगाई के मुताबिक महंगाई राहत का भुगतान नहीं करना उनके परिवारों में आजीविका का संकट बनता जाता है । सभा संचालन एसोसिएशन के सचिव के. एल.कटारिया ने किया और सुदूर क्षेत्र से आए पेंशनरों का आभार आर.आर.पराशर ने व्यक्त किया । आयोजन में सर्व श्री सी. एल.स्वर्णकार, बिजली पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ए.के.पांडेय, उपाध्यक्ष के.सी. जैन,के. सचिव एल.कटारिया, छतरपुर से एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश बाबू खरे,सी. व्ही.सक्सेना, राकेश हिंगवासिया , एम.आर.श्रीवास्तव, सी.बी.रावत, दमोह से के.सी.जैन, भारती लाल साहू, मुन्ना लाल साहू,बी. एल.राय, सागर और आस पास के क्षेत्रों से अरविंद कुमार बलैया, आर.पी.खरे, आर.आर.पराशर, सागर चंद साहू,सुरेश कुमार दुबे,आर. एस.खरे,प्रकाश दुबे, एच .जी.हरने, के.पी.पटेल, अरुण खरे, अनिल गुप्ता, अरविंद जैन, दिनेश गुप्ता, गोविंद प्रसाद मिश्रा, धनराज पटेल, सैमुअल, डी.पी.गौर,आर.के.ताम्रकार, बी. डी.कोष्टी, प्रकाश दुबे, जे.पी.शर्मा, आर.के.ब्रह्मभट्ट, जागेश्वरी प्रसाद शर्मा, रवि शंकर कटारे, महराज सिंह राजपूत, आर.के.यादव, एम.के.प्रजापति, डी.आर.दक्ष, जी.डी. .सैनी,अशोक विश्वकर्मा आदि बड़ी संख्या में बिजली पेंशनर्स उपस्थित रहे ।
https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।