राजनीतिनामा

वसूली के नाम पर विधुत अधिकारी कर रहे अभद्त्रता – कांग्रेस

देवरीकलाँ) देवरी एवं केसली विकासखण्ड के शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ता विद्युत विभाग द्वारा उन्हें दिये जा रहे मनमाने अनुपाहीत बिलो से परेशान है जिसके चलते कांग्रेस द्वारा मंडल के स्थानीय कार्यालय में धरना देकर घेराव किया गया। कांग्रेस ने विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बकाया विद्युत वसूली के नाम पर अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं से अभद्रता की जा रही है। प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक हर्ष यादव सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं ग्रामीण शामिल हुए। देवरी एवं केसली विकासखण्ड में शहरी एवं ग्र्रामीण उपभोक्ताओं सहित कृषि कनेक्शन धारियों को विद्युत विभाग द्वारा थमाये जा रहे अनुपातहीन बिलों एवं वसूली अधिकारियों के रवैये को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत मंडल कार्यालय परिसर में धरना देकर घेराव किया एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग की। क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक हर्ष यादव के नेतत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस पदाधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये विद्युत उपभोक्ता शामिल हुए। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने कहा कि भाजपा सरकार और उसके नेता गांव गांव जाकर विकास की खोज कर रहे है। रवि फसल के सीजन में जब किसान फसलों की तैयारी में लगा है, बच्चे परीक्षा की तैयारी कर रहे हॅ तब हमें धरने पर बैठना पड़ रहा है दुर्भाग्यपूर्ण है। क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा निर्मित हाहाकार है, ऐसा कोई ग्राम नही जहाँ कनेक्शन नही काटे जा रहे, मनमाने बिल थमाये जा रहे जिनका कोई अनुपात नही है परंतु अंधी सरकार और प्रशासन विकास को ढूढ़ने में मशगूल है। यह सर्वविदित है जिले में सबसे ज्यादा वर्षा देवरी में हुई, खरीफ फसलों का सबसे ज्यादा नुकसान देवरी और केसली के किसानों ने झेला परंतु देवरी से मुआवजे का हक छीन लिया गया ऐसा भेदभाव देश में कभी नही।

कृपया यह भी पढ़ें –

प्रदेश में भाजपा सरकार में भाजपा के नेताओं और दलालों का विकास हुआ है, आज विकास देखना है तो प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़क के गढ्ढे देख लो, घटिया सरकारी निर्माण कार्य देख लो भाजपा के नेतापुत्र की संचालित राशन की दूकाने देख लो और ठेकेदारी और डंफर देख लो सिर्फ भाजपा नेताओं और उनके पुत्र दिखाई देंगे फिर किसका विकास हुआ। विकास यात्रा में सरकारी खर्चे पर भाजपा की नेतागिरी की जा रही है। क्षेत्र में 50 से अधिक ग्रामों की लाईट बंद है परंतु सबकी आंखे बंद है, बिल वसूली और कुर्की के नाम पर क्षेत्रवासियों के साथ अभद्रता और अमानवीय व्यवहार हो रहा है, फिर कैसा विकास। केन्द्र और प्रदेश में भाजपा सरकार ने दलालों की फौज तैयार कर दी है। जिनका उद्देश्य सिर्फ संसाधनों पर कब्जा करना है। कार्यक्रम को अन्य कांग्रेस वक्ताओं ने भी संबोधित किया इस अवसर पर कांग्रेस द्वारा राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारियों को सौपे गये 10 सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र में विद्युत अधिकारियों द्वारा कृषकों के साथ किये अमानवीय व्यवहार, जबरिया वसूली एवं कुर्की पर रोक लगाई जाये। वर्षा के कारण फसले नष्ट होने से परेशान कृषकों को दिये गये भारी भरकम बिलों में सुधार एवं वसूली में राहत दी जाये, कृषकों एवं विद्याथियों के हितों को ध्यान में रखकर अघोषित विद्युत कटौती बंद की जाये। क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में बंद पड़े ट्रांसफार्मरों की तत्काल मरम्मत की जाये। उपभोक्ताओं की समस्याओं के दृष्टिगत देवरी में डिवीजनल कार्यालय स्थापित किया जाये। क्षेत्र के केवलारी, महका केरपानी, अमोदा, सेमरा, छिंदली, सिंगपुर गंजन, तीतरपानी एवं खमरिया में 33 केव्ही सब स्टेशन स्थापित किये जाये। कृषक अनुदान योजना के लंबित प्रकरणों पर त्वारित कार्रवाई कर ट्रांसफार्मर स्थापित किये जाए। विभाग द्वारा ठेका कर्मियों से नियम विरूद्ध कराये जा रहे लाईन सुधार कार्य पर रोक लगाई जाये, आंधी तूफान के कारण क्षतिग्रस्त खंबो एवं लाईन में तत्काल मरम्मत कार्य कराया जाए। कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गुरू, अनंतराम रजक, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, अरविंद शांडिल्य, अभिषेक ठाकुर, कृष्णकुमार विश्वकर्मा, बाबा राजौरिया, अंशुल शुक्ला, असफाक खान, सौरभ नामदेव, सैंकी राय, सुभाष सिंघई सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

राहुल तुम केवल गुंडे हो नेता नहीं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पहचानने में भाजपा भूल कर गई ।…

2 days ago

मानव अधिकार उल्लंघन के ”11 मामलों में” संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न…

4 days ago

कभी टोले से डरती है ,कभी झोले से डरती है

आजकल जैसे संसद में मुद्दों पर काम नहीं हो रहा उसी तरह मुझे भी लिखने…

5 days ago

सीएमसीएलडीपी के छात्रों ने सागर नगर की प्रतिष्ठित संस्था सीताराम रसोई का भ्रमण किया

सागर /मप्र जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के…

7 days ago

धमकियों से तो नहीं चल सकती संसद

संसद का शीत सत्र धमकियों से ठिठुरता नजर आ रहा है। इस सात्र के पास…

1 week ago

लोकसभा में पहली बार क्या बोलीं प्रियंका गांधी ?

आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोकसभा में अपना पहला उदबोधन दिया लगभग आधा घंटे…

1 week ago