चुनावी चंदे की जानकारी में चौकाने वाले तथ्य

चुनावी चंदे की जानकारी में चौकाने वाले तथ्य

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्टेट बैंक आफ इडिया ने निर्वाचन आयोग को चुनावी चंदे यानि इलेक्टोरल बोड की जानकारी सोंपी थी जिसे अब सार्वजनिक कर दिया गया है जानकारी में कई चौकाने वाले तथ्य भी सामने आये है राजनैतिक दलों में भाजपा को सर्वाधिक 6060 करोड़ रूप्ये का चंदा प्राप्त हुआ है तो तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस को लगभग 1500 करोड का सूची में जिस कंपनी ने भाजपा को सर्वाधिक चंदा दिया है वह लाटरी किंग मार्टिन सेंटियागो की है जिसकी कंपनी प्यूचर गेंमिंग ने भाजपा को 1368 करोड का सर्वाधिक चंदा दिया है कंपनी के खिलाफ कई मामले भी दर्ज है। जानकारी आने के बाद विपक्ष ने भाजपा पर इलेक्टोरल बोंड का दुरूपयोग करने के आरोप लगाते हुए कहा कि 60 प्रतिशत चंदा भाजपा को मिला है ईडी सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरूपयोग करके चंदा लिया गया है और चंदा देने वालों को बड़े कांर्टेक्ट दिये गये है।

वीडियो समाचार

https://youtube.com/shorts/Q0XbihYa7Og

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *