कोर्ट ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में पांच महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न पीछा करने महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने के आरोप तय किए। अदालत ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं। गौरतलब है महिला पहलवानो ने बृजभूषण के खिलाफ एक लंबी लडाई लडी थी और जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था आरोपो के चलते लोकसभा चुनाव में बृजभूषण सिंह का टिकिट काटकर उनके बेटे को दिया गया था ।