लोकसभा चुनाव 2024 भारतीय राजनीति के इतिहास में अब तक के सबसे अधिक उतार चढाव वाले मोड के लिये जाना जायेगा चुनाव तारीखो के एलाल के पहले तक जो चुनाव इकतरफा नजर आ रहे थे वे प्रत्येक चरण के बाद अपना रंग बदलते हुए दिखाई दिये और जब चुनाव परिणाम आये तो दोनो गठबंधन में मात्र 57 सीटों का अंतर रह गया 400 पार का नारा देने वाला एनडीए जहां 291 सीट पर ही रूक गया तो इंडिया गठबंधन को 234 सीट मिली । हालाकि एनडीए का अपने घटक दलों के साथ सरकार बनाना तय है लेकिन इन चुनावों ने भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के लिये कई नये सबक जरूर सिखाये है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।