लोकसभा चुनाव 2024 भारत के चुनावी इतिहास में 44 दिन तक चलने वाला सबसे लंबा चुनाव रहा है अब चुनाव अपने अंतिम दौर में है पांच चरणो का मतदान समाप्त हो चुका है और ठीक एक हफते बाद चुनाव प्रचार भी समाप्त हो जायेंगे 1 जून को अंतिम चरण के मतदान के बाद सारे देश को इंतजार होगा 4 जून की तारीख का दिलचस्प बात यह है कि बिना किसी लहर के होने वाले इन चुनावों में सत्ताधारी दल भाजपा और कांग्रेस की अगुआई में विपक्षी गठबंधन दोनो को अपनी जीत की पक्की आस है और पहले चरण के साथ ही होने वाला कम मतदान इसकी कुंजी है विपक्ष लागातार होने वाले कम मतदान को अपने पक्ष मे मानता हुआ है जबकि कम मतदान होने का एक पहलू यह भी होता है कि जनता वर्तमान सत्ता से संतुष्ट है हाल फिलहाल भाजपा और कांग्रेस दोनो इसे अपने पक्ष मंे बताते हुए है और भाजपा जहां 400 पार का नारा लिये हुए है तो इंडिया गठबंधन 300 सीटों के साथ सरकार में आने का दावा कर रहा है। अब कम मतदान का आंकडा किसके पक्ष में जायेगा यह तो 4 जून को ही पता चलेगा लेकिन तब दोनो ही दल इसे अपना समझ रहें है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।