पांच चरणो के मतदान के बाद अब सत्तापक्ष और विपक्ष की अगुवाई कनरे वाले भाजपा और कांग्रेस को कितनी सीटें मिलने जार रही है यह सवाल हर आमोखास की जुबान पर चढा हुआ है सबके अपने अपने दावे और आंकलन है चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज चुनावी चर्चा को लोकसभा में आधे के आंकड़े को पार करने की बजाय 370 सीटें जीतने पर ध्यान केंद्रित करने का श्रेय भाजपा को दिया 2014 के चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के साथ काम काम करने वाले प्रशांत किशोर ने मौजूदा चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी की जीत की भविष्यवाणी की है उन्होंने भाजपा के 370 सीटों के लक्ष्य को एक स्मार्ट और सोची समझी रणनीति बताते हुए कहा कि पिछले तीन.चार महीनों में चर्चा 370और 400 पार के आसपास केंद्रित रही है इसे भाजपा की रणनीति या विपक्ष की कमजोरी मानें लेकिन भाजपा ने गोल पोस्ट को पूरी तरह से 272 से 370 पर शिफ्ट कर दिया है इससे भाजपा को फायदा हुआ है अब कोई यह नहीं कह रहा है कि मोदी जी हारेंगे वे कह रहे हैं कि उन्हें 370 सीटें नहीं मिलेंगी
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।