लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस देश भर में अब तक की सबसे कम कुल 328 सीटों पर चुनाव लड़ रही है लेकिन चुनाव का अंतिम दौर आते आतेू तक भाजपा के साथ अब कांग्रेस को मिलने वाली सीटों की चर्चा भी होने लगी है गौरतलब है कि 2014 और 2019 में 44 और 52 सीटों पर सिमटी कांग्रेस यदि इस बार 100 का आंकड़ा पार कर जाती है तो भाजपा भी पूर्ण बहुमत 272 के आकड़े से पीछे रह जायेगी । तेलगना के मुख्यमंत्री रेवंती रेडडी ने इसी आंकडे के आधार पर एक बयान दिया है कि भाजपा को सरकार बनाने के लिये जहां 250 से अधिक सीटों की जरूरत है तो कांग्रेस को मात्र 125 सीटों की उनके बयान का मतलब साफ है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन में जो दल है वे मजबूत भी है और उनका कांग्रेस पर भरोषा भी है अब देखना यह होगा कि चुनाव के शुरू होने के साथ ही जिस प्रकार जनता का सर्मथन विपक्ष को मिला है वह वोट में भी बदला है या पिछले चुनावों की तरह इस बार भी सिर्फ हल्ला हो रहा है
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।