चुनाव आयोग ने पहले दो चरणो के मतदान का आकडा आखिरकार जारी कर ही दिये लेकिन ये आंकड़े तब जारी हुए है जब विपक्षी दलों द्धारा चुनाव आयोग पर संशय जताया गया आमूमन मतदान के 24 या 48 घंटो बाद चुनाव आयोग मतदान के आधिकारिक आकड़े जारी करता है लेकिन इस बार पहले चरण की वोटिंग के 11 दिन और दूसरे चरण की वोटिंक के 4 दिन बाद चुनाव आयोग ने बताया दूसरे चरण की 88 सीटो पर 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ है और पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ आयोग के अनुसार दोनो चरणो में मतदान 2019 के मुकाबले 3.11 प्रतिशत कम हुआ है। चुनाव आयोग के आकड़े जारी करने के बाद भी विपक्षी दल अन्य कई सवालों को लेकर संशय जता रहें है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।