लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने खुरई अनाज मंडी में पहुंचकर अन्नदाता किसानों, हम्मालों, मजदूरों एवं व्यापारियों से मुलाकात कर संवाद किया साथ ही कांग्रेस के न्याय पत्र के बारे में बताकर हाथ को वोट करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी व मोदी सरकार ने किसाने की आय दुगनी करने के नाम पर उन्हें धोखा दिया है। कांग्रेस का लक्ष्य किसानों और कृषि कार्य से जुड़े वर्गों को शोषण से मुक्त कराना है। जिसके लिए कांग्रेस पार्टी किसान न्याय के रूप में गारंटीयों को लेकर आई है।गुड्डू राजा बुंदेला के चुनाव अभियान के दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष शाकिर खान, प्रदेश सचिव सरदार हरविंद चावला, इंद्रभूषण तिवारी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे। किसानों के बीच पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम दिलाने के लिए एमएसपी को लागू करने के पक्ष में है। लेकिन मोदी सरकार कृषि क्षेत्र को उद्योगपतियों और बिचौलियों की हाथों में कैद करने का काम कर रही है। किसान, मजदूरों और व्यापारियों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों को समाप्त कर न्यायपूर्ण व्यवस्था को लागू किया जाएगा। उन्होंने अन्नदाता किसानों से अपील करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के इस अपने बेटे और भाई को लोकसभा में जाने का एक अवसर दें और इस पूरे क्षेत्र से पिछड़ेपन, शोषण व अन्याय का कलंक को मिटाने में सहयोग दें।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।