केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रुपाला के विवादित बयान का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है बयान के विरोध में गुजरात राजकोट में राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों का अस्मिता महासम्मेलन हुआ। इसमें समाज के नेताओं ने भाजपा को 19 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दो टूक संदेश दिया है कि भाजपा यदि रुपाला को अपना प्रत्याशी बनाए रखती है तो यह आंदोलन गुजरात से बाहर देश के अन्य राज्यों में भी होगा। करणी सेना ने कहा यदि जरूरत पडी तो हम बूथ स्तर पर जाकर भाजपा का विरोध करेंगे ।महासम्मेलन में 4 लाख से अधिक लोगो के पहुंचने की जानकारी है
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।