दिग्यविजय सिंह ने भाजपा और मोदी की तारीफ की

दिग्यविजय सिंह ने भाजपा और मोदी की तारीफ की

सुर्खियों में रहने और एक तीर से कई निशाने लगाने का हुनर कांग्रेस नेता दिग्यविजय सिंह को बखूबी आता है और यही वजह है कि पक्ष हो या विपक्ष उन्हे नजरअंदाज कोई नहीं करता । हाल ही में उनके एक टवीट ने कांग्रेस और भाजपा दोनो दलों में हलचल पैदा कर दी है लेकिन कांग्रेस जरा नाराज है तो भाजपा खुश ।

दरअसल दिग्यविजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह संगठन की ताकत है कि दरी पर बैठा कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री बन सकता है । इस संदेश को अब सभी अपने अपने नजरिये से देखने में लगे है जहां कांग्रेस के कुछ नेता उनकी बात से सहमत है तो कुछ उन पर भाजपा और आरएसएस की तारीफ करने का आरोप लगा रहे है और भाजपा उनकी पोस्ट पर गदगद है कि दिग्गी राजा ने सच कहा है यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है । खैर दिग्यविजय ने अपना काम कर दिया जहां उन्होने कांग्रेस को संगठन की ताकत का अहसास करा दिया तो नेतृत्व को भी आइना दिखा दिया।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *