घटना बीते दिन 6 अप्रैल की बताई जा रही है देवरीकला
सागर जिले के महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम रीछई में एक वीभत्स आपराधिक घटना सामने आई है जहां एक 16 माह के बच्च्े का शव फोर लाईन पर क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया यह घटना 6 अप्रेल की बताई जा रही है पीडित परिवार के अनुसार रात्रि करीब 3 बजे 16 माह का बच्चा नंदलाल अहिरवार पिता देवेंद्र अहिरवार निवासी रीछई जो ेकि माता पिता के बीच में सो रहा था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे घर से उठाकर आधे किलोमीटर दूर फोर लाइन पर सुला दिया जिसकी किसी अज्ञात वाहन के चढ़ने से मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी करीब 5 वजे घर के परिजनों को लगी जिसकी थाने में सूचना दी गई मृत 16 माह के बच्चे के पिता देवेंद्र अहिरवार का कहना है कि अपसी रंजिश के इस घटना को अंजाम दिया गया है बहरहाल इस पूरी घटनाक्रम की पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच की जा रही है वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की गई एवं पीड़ित परिवार के बयान लिये गये जांच के दौरान जब अधिकारियों से बात की गई तो एसडीओपी देवरी पूजा शर्मा का कहना है कि जांच के उपरांत जो भी तत्व पाए जाएंगे उसी आधार पर उचित कार्रवाई की जावेगी।
इस खबर का वीडियो समाचार देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें