डेयरी विस्थापन से सागर स्वच्छ होगा
दिसंबर तक पूरा करें डेयरी स्थल के समस्त कार्य- मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आज रतौना स्थित डेयरी विस्थापन प्रोजेक्ट स्थल का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रतौना में डेयरी व्यवसायों को प्लाट के आवंटन प्रक्रिया आरंभ करने के लिए शीघ्र ही निगम परिषद की बैठक बुलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि 15 दिसंबर तक डेयरी विस्थापन के लिए आवश्यक संरचनात्मक कार्य पूरे किए जा कर आवंटन के लिए स्थल उपलब्ध हो जाएगा। नगरीय विकास मंत्री ने निर्देष दिए कि वास्तविक कीमत पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर डेयरी विस्थापन स्थल रतौना में भूखंड उपलब्ध कराए जाएं। 30 दिसंबर तक समस्त आवश्यक कार्य पूर्ण किए जाएं। उन्होंने गुरुवार को 8 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित हो रही डेयरी विस्थापन स्थल का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, लक्ष्मण सिंह, नेवी जैन, जगन्नाथ गुरैया, राहुल साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक मौजूद थे। रतौना ग्राम में 18 हेक्टेयर में बन रहे 8 करोड रुपए से अधिक की राशि की डेयरी विस्थापन स्थल का मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि डेयरी विस्थापन की समस्त कार्य दिसंबर तक पूर्ण किए जाए।
उन्होंने कहा कि जिसमें प्रमुख रुप से रोड, पानी, बिजली, सीवर लाइन सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि डेयरी मालिकों को शीघ्र नोटिस दिए जाएं जिसमें पहले आओ पहले पाओ ऑफर के साथ वास्तविक कीमत पर प्लाट उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि डेयरी स्थल पर किसी भी प्रकार का लाभांश न लेते हुए वास्तविक कीमत पर ही प्लाट उपलब्ध होंगे।
मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिए कि डेयरी मालिकों को दीपावली ऑफर के अवसर पर यह प्लाट दिए जाएं जिससे कि डेयरी मालिक आकर अपना कार्य प्रारंभ कर सकें । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी डेयरी 1 जनवरी से यहां प्रारंभ हों जिससे कि सागर स्वच्छ सुरक्षित हो सके।
परियोजना के प्रतिनिधि श्री अनुराग सोनी ने बताया कि 18 हेक्टेयर में 392 डेयरी मालिक अपनी डेयरी स्थापित करेंगे। उन्होंने बताया कि यहां एक हजार ,2000, 6000 स्क्वायर फुट की प्लाट उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि सभी भूखंड पशुओं की संख्या की आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराए जाएंगे।
डॉ, हरीसिंह गौर जयंती 26 नवंबर को सागर का गौरव दिवस आयोजित होगा
मध्यप्रदेश शासन की मंषानुसार प्रत्येक शहर और गाँव का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। हम सागर के गौरव डॉ. हरीसिंह गौर जी की जयंती 26 नवंबर 2022 को सागर के गौरव दिवस के रूप में मनाएंगे। इस गौरव दिवस में शहर के हर वर्ग का प्रत्येक व्यक्ति बढ़चढ़ कर शामिल हो इसके लिए आयोजन समिति का गठन कर रूपरेखा तैयार करें। उक्त विचार नगरीय प्रशासन मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने व्यक्त किए।
इस दौरान सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री चंद्रशेखर शुक्ला सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा की गौरव दिवस को भव्य बनाना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए सभी तैयारियां जोर-शोर से करें। मैं और मेरे सभी जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को इस गौरव दिवस में शामिल होने हेतु आग्रह करने जायेंगे ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में सागर के गौरव दिवस को यादगार बनाया जा सके। इस दिवस की तैयारी हेतु सर्वप्रथम एक एक समिति वार्ड स्तर पर व एक कोर समिति गठित कर लोगों के सुझाव प्राप्त करें और अधिक से अधिक नागरिक इस गरिमामय आयोजन का हिस्सा बनें इसका पूरा प्रयास करें। डॉ. गौर सागर का गौरव हैं। गौर साहब से यहां के प्रत्येक नागरिक का एक विशेष जुड़ाव हैं हम सब उनकी आगामी जयंती को सागर दिवस के रूप में मना कर यादगार बनाएंगे। इसके लिए जागरूकता रैली, सजावट, रंगोली, दीप माला आदि अन्य उत्सव स्वरूप तैयारियों हेतु सभी विभाग समंजस्य के साथ कार्य करें और सभी नागरिकों को आयोजन से जोड़ने हेतु विस्तृत रूपरेखा तैयार करें। उन्होंने कहा कि गौरव दिवस में सागर का हर व्यक्ति शामिल हो इसके लिए हम वार्ड स्तर पर वार्ड समितियों के माध्यम से घर-घर पीले चावल देकर आमंत्रित करेंगे ।उन्होंने कहा कि इसी प्रकार स्कूल कालेज के विद्यार्थियों शिक्षकों को भी आमंत्रित करेंगे । मंत्री श्री सिंह ने कहा कि गौरव दिवस पर समस्त व्यक्तियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आज से ही प्रयास प्रारंभ किए जाएं और शहर के गणमान्य बुद्धिजीवी सहित समस्त वर्गों के व्यक्तियों की बैठक आयोजित कर उनसे सुझाव लिए जावे ।इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना, नगरनिगम एवं अन्य विभागों के लगभग 200 करोड़ राशि के परियोजना कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया जायेगा। इसकी भी पूरी तैयारी करें।