ग्राम पंचायत में कराए जा रहे निर्माण कार्यो में  भ्रष्टाचार की जाँच होगी

ग्राम पंचायत में कराए जा रहे निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार की जाँच होगी

देवरी कला – देवरी विधानसभा के केसली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगपुर सटगुआ में पंचायत द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं जिनकी जांच की जानी चाहिए। आम जनों की माने तो पंचायत स्तर पर कराये गए निर्माण कार्यों की किसी भी प्रकार की जांच नहीं की जाती है बल्कि उपयंत्री पंचायतकर्मियो से मिलजुल कर जांचों को निपटा लेते हैं। यही ताजा मामला ग्राम पंचायत सिंगपुर सटग़ुवां का है जहां पर पंचायत द्वारा शासकीय स्कूल के बाजू में देवरी सहजपुर मुख्य मार्ग पर पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है और इस पुलिया का निर्माण 15 वे बित्त की राशि से कराया जा रहा। जिसकी अनुमानित लागत एक लाख 78 हजार है जिसमें गुणवत्ताहीन कार्य कराया जा रहा है।  देखा जाए तो पुलिया डालने के पहले कंक्रीट का हार्डकोट कराया जाना था परंतु पंचायतकर्मियों द्वारा किसी भी प्रकार का बैस नहीं बनाया गया और मिट्टी में खुदाई करके पुलियों को रख दिया गया है निर्माणस्थल पर देखने पर पुलिया निर्माण कार्य में रेत की जगह डस्ट का उपयोग किया जा रहा है जो की गलत है जिससे कि निर्माणधीन पुलिया जल्दी ही छतिग्रस्त हो जाएगी । गुणवत्ताहीन कार्य को कराकर शासन की राशि का दुरुपयोग करते हुए पंचायत कर्मी जरा भी संकोच नहीं हो रहा हैं। ग्राम पंचायत वासियों की मांग है कि पंचायत द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई कराई जानी चाहिए।

कृपया यह भी पढ़ें – https://bharatbhvh.com/update-on-mp-ploitics/

इनका कहना है-

सिंगपुर सटगुआ पंचायत में पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है आपके द्वारा संज्ञान में आया कि कार्य गुणवत्ताहीन कराया जा रहा है उसकी उपयंत्री से जांच कराकर सेंपलिंग करा कर यदि काम गलत है तो उसको रुकवा कर कार्रवाई की जाएगी।

पूजा जैन, जनपद पंचायत सीईओ केसली

 

लोकतांत्रिक, निष्पक्ष राजनैतिक,सामाजिक समाचारों के लिये कृप्या हमारे चैनल की लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *