देवरी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन।

देवरी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन।

 क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव की अगुवाई में कांग्रेस के द्वारा समस्याओं को लेकर सौंपा जाएगा ज्ञापन

क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के कारण फसलों के नुकसान का सर्वे एवं मुआवजा तथा विद्युत कटौती जैसी अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए किया जाना है प्रदर्शन। देवरी क्षेत्र में बीते दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र में हुए भारी नुकसान के सर्वे एवं नुकसान की भरपाई हेतु मुआवजा राशि की मांग एवं विद्युत कटौती सहित क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा आगामी 29 अगस्त को देवरी एवं केसली मैं एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। विधायक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आगामी 29 अगस्त को क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के द्वारा हजारों किसानों के साथ देवरी के तहसील कार्यालय पहुंच कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्रीय विधायक के द्वारा क्षेत्र के समस्त प्रभावित किसान और आम नागरिकों से आवाहन किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर क्षेत्र की समस्याओं की लड़ाई में भागीदारी सुनिश्चित करें ज्ञात हो कि देवरी क्षेत्र में बीते दिनों अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो गई तो वही कई आवासीय मकान पानी में ढाय गए तो क्षेत्र में आवागमन के रास्ते सड़क पुल पुलिया भी क्षतिग्रस्त हुए हैं वही विद्युत व्यवस्था भी चरमराई हुई है जिसके कारण क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है बरसात के कारण हो रही मच्छरों की अधिक पैदावार और वायरल फीवर जैसी अन्य बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं जिस के संबंध में क्षेत्रीय विधायक के द्वारा जिला कलेक्टर महोदय को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया बावजूद इसके क्षेत्र में ना तो किसानों की फसलों का सर्वे कार्य शुरू किया गया और ना ही अन्य समस्याओं पर शासन प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान दिया गया इन्हीं तमाम समस्याओं के निराकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव की अगुवाई में 29 अगस्त को विशाल जंगी प्रदर्शन देवरी तहसील कार्यालय के सामने समय 11:00 बजे एवं केसली ब्लॉक में शाम 4:00 बजे से किया जाना है जिसमें क्षेत्र की तमाम समस्याओं को लेकर ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय एवं मध्य प्रदेश सरकार को अवगत कराया जाएगा।

संवाददाता – संतोष विश्वकर्मा ,देवरी कला  

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *