नाराज कांग्रेसियों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का पुतला फूंका

नाराज कांग्रेसियों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का पुतला फूंका

कांग्रेस में कसावट लाने की प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ की कोशिशों के बीच कई सागर जिले में राजकुमार पचौरी को  सागर कांग्रेस शहर अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस नेताओं ने उनका पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए उन्हें भाजपा का एजेंट बताया और इस निर्णय का विरोध किया । विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश जैन का भी विरोध जताया । जहा एक तरफ नवनियुक्त अध्यक्ष कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्रहण कर रहे थे तभी कांग्रेस कार्यालय के सामने नाराज कांग्रेस नेताओं ने उनका विरोध किया कांग्रेसियों का का कहना था कि राजकुमार पचौरी स्थानीय नहीं है उनका निवास भी नरयावली विधानसभा के अंतर्गत आने वाली मकरोनिया में है तो फिर उनको शहर कांग्रेस अध्यक्ष कैसे बनाया जा सकता है पचौरी ने कभी कोई सामाजिक आंदोलन नहीं किया केवल बनेर , होर्डिंग , पोस्टर कि राजनीती करते आये हैं । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि जिला अध्यक्ष को बदलने का निर्णय नहीं लिया गया तो वे भोपाल में अनिश्चितकालीन धरना देंगे।  उन्होंने पचौरी की जगह शहर के स्थानीय नेता को अध्यक्ष बनाने की मांग की।

कृपया यह भी पढ़ें –

संगठन में कसावट की कोशिश में कांग्रेस 

कांग्रेस के धड़े द्वारा किये गए इस विरोध प्रदर्शन को पिछले साल कमलनाथ कि सभा कि तैयारियों के दौरान  नेता जतिन चौकसे पर कटर से हुए हमले से जोड़कर देखा जा रहा है जिसका आरोप अप्रत्यक्ष रूप से नवनियुक्त अध्यक्ष पचौरी पर लगा था कांग्रेसियों का कहना है कि पचौरी को भाजपा नेताओं का सरंक्षण प्राप्त है और वो केबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के पिट्ठू है जो कांग्रेस को चुनाव में नुक्सान पहुंचते रहे है और आगे भी पार्टी को इसका बुरा परिणाम झेलना पड़ेगा नवनियुक्त अध्यक्ष का विरोध करने वालों में दीपक दुबे, श्रीदास रैकवार, जतिनचौकसे, निखिल चौकसे सहित अन्य कांग्रेस जन शामिल थे।  वही विरोध प्रदर्शन पर राजकुमार पचौरी ने जहाँ कुछ भी कहने से मन कर दिया तो कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी एवं बाँदा विधायक तरवर सिंह लोधी ने इस मुद्दे को आपस में बैठकर बातचीत के जरिये हल करने कि बात कही ।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *