मकरोनिया हत्याकांड : पीड़ित को न्याय दिलाने कांग्रेस उतरेगी सड़को पर

मकरोनिया हत्याकांड : पीड़ित को न्याय दिलाने कांग्रेस उतरेगी सड़को पर

बीते सप्ताह मकरोनिया मेेे हुए जघन्य हत्याकांड में यादव समाज के बाद अब कांग्रेस ने भी सख्त तेवर दिखाये है आज हत्याकांड की जांच के लिये बनी कमेटी के सदस्यो ने पत्रकार वार्ता मेे आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता और परिजनों पर भाजपा के साथ राजनीतिक संबधो की सह पर लगातार आपराधिक कृत्य करने का आरोप लगाते हुए म.प्र.कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी, म.प्र.कांग्रेस की अत्याचार निवारण समिति के सदस्य पूर्व मंत्री श्री प्रभु सिंह ठाकुर, जांच कमेटी सदस्य बण्डा विधायक श्री तरबर सिंह लोधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सुरेन्द्र सुहाने, जिला कांग्रेस के महामंत्री श्री राम कुमार पचौरी, ननि, नेता प्रतिपक्ष श्री बाबू सिंह यादव आदि की संयुक्त पत्रकार वार्ता में कहा गया कि  मा.श्री कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार थाना मकरोनिया अंतर्गत कोरेगांव निवासी स्व. श्री जग्गू उर्फ जगदीश यादव की हत्या कांड को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा पांच सदस्यीय जांच दल ने कोरेगांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटनास्थल का जायजा लिया देखने में सुनने में आया है कि नव युवक की गाड़ी से कुचलकर हत्या करने वाले गुप्ता परिवार के अपराधों की शुरुआत तत्कालीन महापौर और वर्तमान विधायक श्री प्रदीप लारिया के कार्यकाल में चोरी की गई नगर निगम की पाइप लाइन के मामले में आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता के होने से हुई और दर्जनों अपराध लगातार चले आए हैं। नरयावली विधायक लारिया एवं भाजपा के नेताओं ने मिश्री चंद गुप्ता को पदाधिकारी बनाकर संरक्षण प्रदान किया है जिस प्रकार पुलिस व जिला प्रशासन उन पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक ओर प्रदेश से अपराधियों का खत्मा करने का ढिंढोरा पीटते हैं वहीं दूसरी ओर स्व. जग्गू उर्फ जगदीश यादव की हत्या के कई आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। जिन्हें पकड़ने के लिये शासन प्रशासन आज तक कोई इनाम घोषित नहीं किया गया हैं। गुप्ता परिवार कि अवैध कालोनियां, संपत्ति व नाले पर बने आटा मिल मकान के साथ ही सिरोंजा सांची दुग्ध संघ के बाजू में धर्मेंद्र गुप्ता द्वारा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर किया गया निर्माण इत्यादि पर प्रशासन ने अभी तक न ही उक्त भूमि को अपने कब्जे में लिया और न ही उन्हें तोड़ा है जबकि अनेकों उदाहरण हैं कि जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मकान, दुकान व संपत्तियों को चिन्हित कर तोड़े गए हैं जो कि पक्षपात कार्यवाही का उदाहरण हैं। शासन / प्रशासन की अमानवीयता इस प्रकार है कि मृतक स्व. जग्गू, जगदीश यादव के परिजनों को शासन / प्रशासन द्वारा अभी तक सहायता राशि देने की बजाय सिर्फ जूठा आश्वासन मिला है ।

कृपया यह भी पढ़ें –

गाड़ी से कुचलकर युवक की हत्या, भाजपा नेता पर आरोप

उक्त घटनाक्रम पुलिस चौकी के सामने घटित हुआ। पुलिस व राजस्व विभाग, नगर पालिका प्रशासन की साठ गांठ के चलते अवैधानिक संपत्ति अर्जित की गई है इसके लिए दोषी नगर पालिका प्रशासन राजस्व पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से शिकायत कि जाएगी पीड़ित को न्याय की मांग करने वालों पर झूठे प्रकरण का खत्मा लगे । राजस्व, पुलिस, आर.टी.ओ.आदि विभागो पर आवश्यक कार्यवाही के लिए भी उच्चाधिकारियों से कांग्रेस पार्टी शिकायत करेगी। पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरेगी व प्रदेश व राष्ट्रीय नेताओं को भी बुलाकर आंदोलित होकर न्याय दिलाने का काम करेगी जांच कमेटी सम्पूर्ण घटनाक्रम की विस्तारित रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी एवं म.प्र.कांग्रेस अत्याचार निवारण समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी को सौंपेगी।

संवाददाता सागर 

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *