उज्जैन में यात्रा को ऊंचाई देने की कोशिश में कांग्रेस

उज्जैन में यात्रा को ऊंचाई देने की कोशिश में कांग्रेस

कांग्रेश की भारत जोड़ो यात्रा प्रदेश में आधा सफर तय कर चुकी है मंगलवार को उज्जैन में कांग्रेस ने यात्रा को वैचारिक स्तर पर और सफलता के स्तर पर ऊंचाइयां देने की पूरी कोशिश की यात्रा को तपस्या से जोड़ा गया वही भीड़ भी अधिकतम जी स्वयं राहुल गांधी मध्यप्रदेश में यात्रा को सबसे सफल बता रहे हैं दरअसल राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश में प्रवेश करते ही बुरहानपुर में स्वागत हुआ था उसको देख कर कहा था कि महाराष्ट्र को मध्यप्रदेश ने हरा दिया लेकिन कांग्रेसी उज्जैन में यात्रा का सबसे सफल आयोजन करना चाहती थी क्योंकि अगर कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा मेगा शो हुआ था वह भी उज्जैन महाकाल की नगरी में हुआ था तो यहां यात्रा को तपस्या से भी जोड़ा गया ।

कृपया यह भी पढ़ें –  https://bharatbhvh.com/colors-of-travel-travelers-and-politics/

महाकाल दरबार में जिस तरह से राहुल गांधी साष्टांग दंडवत करते नजर आए उसे सॉफ्ट  हिंदुत्व का इशारा भी भर नहीं कहा जा सकता है यह माना जा सकता है कि राहुल गांधी ने जो दाढ़ी  बढ़ाई  हुई है और तपस्या की बातें की है वह आचरण में भी दिखाई दे रही हैं बहरहाल सांवरे से शुरू हुई यात्रा का जिस तरह जगह-जगह स्वागत किया गया उससे भाजपा के गढ़ माने जाने वाले मालवा इलाके में कांग्रेसका उत्साहित होना बहुत कुछ सियासी समीकरण बना रहा है भाजपा लगातार राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा को घेर रही है पत्रकार वार्ता के दौरान कमलनाथ को राहुल गांधी द्वारा कमल कह देने पर तंज कसते हुए इसे कमलनाथ का प्रमाण बताया है यात्रा का विश्राम का दिन है लेकिन उज्जैन में जिस तरह से कांग्रेस ने भारत यात्रा को सफल बनाने की कोशिश की है उसे अंतिम पड़ाव प्रदेश में अच्छे से गुजर जाएगा ऐसी उम्मीद बन गई है और वह भय भी कम हो गया है यात्रा के दौरान कांग्रेस में कांग्रेश के कुछ विधायकों के भाजपा का दामन थामने की चर्चा थी राहुल गांधी की सभा में उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी पर करते हुए कहा कि इससे आप लोगों खासकर छोटे कारोबारियों की कमर टूट गई है उन्होंने किसानों और मजदूरों को इस देश का असली भगवान बताया और कहा कि दुर्भाग्य से ऐसे लोगों को सरकार का लाभ नहीं मिल पा रहा है। केवल चार पांच उधोगपति लाभान्वित हो रहे हैं जो नरेंद्र मोदी की पूजा करते हैं कुल मिलाकर प्रदेश में भारत यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेसी पूरी ताकत झोंक रहे हैं उज्जैन में यात्रा को ऊंचाई देने की पूरी कोशिश की गई जिससे आगामी चुनाव में पार्टी का माहौल बनाने के लिए मदद मिल सके जगह जगह स्वागत और प्रदर्शन कांग्रेसियों के टिकिट से जोड़कर भी  देखा जा रहा है।

 देवदत्त दुबे

वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिक विश्लेषक मध्यप्रदेश 

लोकतांत्रिक, निष्पक्ष राजनैतिक,सामाजिक समाचारों के लिये कृप्या हमारे चैनल की लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *