मकरोनिया हत्याकांड : कांग्रेस नेता अरुण यादव मृतक के परिजनों से मिलेंगे

मकरोनिया हत्याकांड : कांग्रेस नेता अरुण यादव मृतक के परिजनों से मिलेंगे

पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष माननीय अरुण यादव जी सोमवार 2 जनवरी को सागर आएंगे

सागर/ पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव जी सोमवार 2 जनवरी को सागर आएंगे। वे यहां वाहन से कुचल कर मारे गए युवक जगदीश यादव के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट करेंगे। इसके अलावा वे स्थानीय मीडिया, समाज के वरिष्ठ लोगों व कांग्रेसजनों से भी मुलाकात करेंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने उक्त संबंध में बताया कि गत दिनों मकरोनिया क्षेत्र में भाजपा नेता और उसके परिवार द्वारा स्थानीय युवक जगदीश यादव की वाहन से कुचल कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को कांग्रेस पार्टी ने गम्भीरता से लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का संकल्प लिया है। इसी संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  अरुण यादव जी सागर पहुंच रहे हैं। वे सोमवार 2 जनवरी को सुबह भोपाल से रवाना होकर विदिशा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

कृपया यह भी पढ़ें –

गाड़ी से कुचलकर युवक की हत्या, भाजपा नेता पर आरोप

अरुण यादव यहां से दोपहर 1 बजे रवाना होकर दोपहर 3 बजे सागर पहुचेंगे। यहां आकर वे सीधे ही दिवंगत जगदीश यादव के कोरेगांव स्थित निवास पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलेंगे और कांग्रेस पार्टी की ओर से अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर उन्हें न्याय दिलाने के संबंध में चर्चा करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव शाम 4 बजे स्थानीय सर्किट हाउस में क्षेत्रीय मीडिया से चर्चा करेंगे। इसके उपरांत वे यादव समाज के वरिष्ठ लोगों व कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर भाजपा शासन की दमनकारी नीति से मुकाबला करने के संबंध में चर्चा करेंगे। श्री यादव शाम 5.30 बजे सड़क मार्ग से भोपाल प्रस्थान करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, मोर्चा संगठनों व कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की गई है।

संवाददाता सागर

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *