नरयावली विधानसभा में कांग्रेस की साईकिल रैली का समापन आज

नरयावली विधानसभा में कांग्रेस की साईकिल रैली का समापन आज

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के जन संदेश को लेकर नरयावली विधान सभा में साईकिल यात्रा के माध्यम से दिनांक 16 जुलाई को कांग्रेस द्वारा बड़ी संख्या में हेमंत लारिया के नेतृत्व में गढ़पहरा धाम से संदेश यात्रा का शुभारंभ कर विधान सभा के लगभग 200 ग्रामों में निकाल कर कांग्रेस द्वारा वचन पत्र में की गई घोषणाएं नारी सम्मान योजना किसानों की कर्ज माफी, 5 हॉर्स पावर तक बिजली बिल माफ 100 यूनिट माफ 200 यूनिट हॉफ पुरानी पेन्सन योजना 500 रू में गैस सिलेन्डर दिव्यागों की सहायता राशी में वृद्धि नौजवानों को रोजगार सहित अनेक योजनाओं को जन जन तक पहुँचकर गरीब जनता को महगाई बिगड़ी कानून व्यवस्था भृष्टाचार से मुक्ति के लिये कल्याण कारी कदम उठाकर उनके जीवन में खुशहाली एवं भयमुक्त शासन एव बी.जे.पी के गुडाराज मुक्ती दिलाने के लिए वचनवद्ध कमलनाथ आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार के सानिध्य में आयोजित पत्रकार वर्ता का आयोजन कांची होटल में कहा कि जाति धर्म के नाम पर भाजपा पार्टी संत रविदास महाराज का भव्य मंदिर निर्माण की आधार शिलान रखने एवं समाज को भूमित करने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रीगण सागर आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री को पिछड़े एवं दलित वर्ग को भ्रमित कर वोट वटोरने की मंशा से सागर आ रहे हैं। जनता उनके झूठे हथकड़ो को समझ चुकी हैं। यदि मंदिर के साथ शैक्षणिक संस्था, अस्पताल, युवा प्रशिक्षण केन्द्र सहित अनेक रोजगार मूल्य कार्य को किया जाता तो समाजएवं जिले के नागरिको का कल्याण होता। उन्होने शिवराज सरकार की घोषणा वीर बताते हुए जनता को झूठे वादे परोस रहे हैं। डॉ. आनंद अहिरवार ने पत्रकार वर्ता में विभिन्न मुद्दो पर पूछे गये सवालों का वेवाकी से जबाब देकर कांग्रेस का पक्ष रखा। साईकिल संदेश यात्रा के आयोजक डॉ. हेमंत लारिया ने बताया की जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार की उपस्थिती में बताया कि कमलनाथ संदेश साईकिल यात्रा नरयावली विधानसभा का समापन कार्यक्रम दिनांक 30.07.2023 को जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मोर्चा संगठनों पदाधिकारियों एवं कार्यकत्ताओं की उपस्थित में मकरोनिया चौराहे पर दोपहर 02 बजे सम्पन्न होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हीरालाल चौधरी, पं. लक्ष्मीनारायण सोनकिया, एड, धनसिंह अहिरवार, सत्येन्द्र मोहन दुबे, देवेन्द्र कुसवाहा, आशीष यादव वरदानीलाल अहिरवार, प्रकाश लोधी, सोनू यादव, अजय यदव, माखन अहिरवार, सत्येन्द्र दुबे, राज चौकसे, पुष्पेन्द्र ठाकुर, हरिओम आदिवासी, सुरेश अहिरवार, अन्नू यादव, लखन ठाकुर, शुभम ठाकुर, संदीप लारिया, शुभम ठाकुर, विक्रम लारिया आदि उपस्थित रहे।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *