बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर के मसले पर सोमवार को विपक्षी पार्टियों के सांसद सड़क पर उतरे। संसद के दोनों सदनों के तीन सौ के करीब सांसदों ने एसआईआर के खिलाफ और वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग कार्यालय की ओर मार्च किया। इस दौरान विपक्ष की सुरक्षा बलों के साथ झड़प भी हुई और राहुल गांधीए प्रियंका गांधी वाड्राए अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया गया। हालांकि दो घंटे के बाद सभी नेताओं को रिहा कर दिया गया। गौरतलब है कि अब मतदाता सूची में कथित फर्जीवाड़े को लेकर विपक्षी गठबंधन एक बार फिर एकजुट हुआ है।

