भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है बेहद रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलेंड को हराने के बाद इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही टीम इंडिया पर पैसों की जबरदस्त बारिश हुई है।रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और करोड़ों रुपये की इनामी राशि जीतकर मालामाल हो गई।जीतने के बाद करीब 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई है जो कि अब तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी मानी जा रही है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम को हार के बावजूद तगड़ी इनामी राशि मिली है।फाइनल में हारने के बाद न्यूजीलैंड को करीब 10 करोड़ रुपये की इनामी राशि से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य दो टीमों को भी अच्छी.खासी प्राइज मनी दी गई है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

